कटिहार जिले की बड़ी खबर: जहां बीजेपी नेता की गो’ली मा’रकर ह’त्या कर दी गई। बद’माशों ने कटिहार के पूर्व जिला पार्षद बीजेपी नेता संजीव मिश्रा को दिनदहाड़े मौ’त के घाट उतार दिया। वा’रदात को तेलता थाना क्षेत्र के तेलता हाई स्कूल के पास अंजाम दिया गया।
जानकारी के मुताबिक़, बीजेपी नेता के घर के सामने ही उनकी ह’त्या कर दी गई। बाइक सवार दो हथिया’रबंद बद’माशों ने संजीव मिश्रा को गो’ली मा’र दी। घट’ना की चपे’ट में आए बीजेपी नेता ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
घट’ना के पीछे का कारण पुरानी रं’जिश बताया जा रहा है। सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और घट’ना की जांच में जुट गई। इस घट’ना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।

Be First to Comment