Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर: 100 रुपये के लिए बेटी की ह’त्या! आरो’पी पिता ने धा’रदार हथि’यार से का’ट दिया गला

मुजफ्फरपुर में एक शख्स ने महज 100 रुपये के लिए अपनी बेटी की ह’त्या कर दी। मामला बरूराज थाना क्षेत्र के सहमलवा गांव का है। बताया जा रहा कि आ’रोपी पिता ने श’राब के न’शे में अपनी बेटी का सिर धा’रदार हथि’यार से का’टकर अलग कर दिया। वहीं घ’टना के बाद घर में कोह’राम मच गया। आरो’पी शख्स घ’टना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया। हालांकि, जल्द ही पुलिस ने उसे गिर’फ्तार कर लिया।

Muzaffarpur News: 100 रुपये के लिए बेटी की हत्या! आरोपी पिता ने धारदार  हथियार से काट दिया गला - father killed daughter for 100 rs accused slit  throat sharp weapon muzaffarpur bihar - Navbharat Times

न’शे में आरो’पी पिता ने बेटी का किया मर्ड’र
घट’ना की जानकारी जैसे ही लोगों को हुई तो हर कोई सन्न रह गया। उन्हें ये विश्वास ही नहीं हो रहा कि कोई पिता भी ऐसा कदम उठा सकता है।

लड़की की गला का’टकर ह’त्या की सूचना मिलते ही बरूराज थानेदार राजकुमार मौके पर पहुंचे। परिजन से पूछताछ करने के बाद श’व को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृ’त किशोरी की पहचान गोनू भगत की 15 वर्षीय बेटी खुशी के तौर पर हुई है। मृत’का की मां रिंकू देवी समेत अन्य ने पिता गोनू पर ह’त्या करने का आरो’प लगाया है।

वा’रदात के बाद आरो’पी हुआ फ’रार, पुलिस ने पकड़ा
पुलिस ने आ’रोपी शख्स को छापेमारी कर गांव से कुछ दूरी पर गिर’फ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। आरो’पी गोनू की पत्नी ने बताया की अक्सर वह शरा’ब के न’शे रहते थे। छठ पूजा का सामान लाने के बाद वह घर आए। न’शे की हालत में थे। बेवजह हमसे लड़ाई झगड़ा करने लगे। मा’रपीट भी की। उनकी 15 वर्षीय बेटी खुशी ने इसका विरो’ध किया और कहा कि पापा क्यों बिना बात के मम्मी को मा’र रहे हैं। वह छठ व्रत कर रखी हैं।

मृ’त किशोरी की मां ने बताया क्या हुआ था
मृ’तका की मां के मुताबिक, बस इसी बात को लेकर दोनों पिता-बेटी में कहासुनी होने लगी। आरो’पी ने दबिया उठाया और खुशी के गले पर जो’रदार वा’र किया। जिसमें उसकी मौ’त हो गई। घट’ना को देखकर लड़की मां चीखने लगी तो आ’रोपी वहां से भाग निकला। बताया ये भी जा रहा कि खुशी ने अपने पिता से सौ रुपये सामान खरीदने या मेला घूमने के लिए मांगा था। लेकिन, वह न’शे की हालत में था। रुपये देने से मना कर दिया। इस पर खुशी ने पिता को कुछ कह दिया था। इसी गुस्से में उसने अपनी बेटी की ह’त्या कर दी। हालांकि लड़की की मां ने रुपये वि’वाद से इनकार किया है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *