पटना यूनिवर्सिटी के बाद बीआरए बिहार विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव कराने की तैयारी कर रहा है। चार साल बाद अगले माह चुनाव हो सकता है। स्नातक पार्ट-1 में नामांकन पूरा होने के बाद इसकी प्रक्रिया शुरू होगी। इस बार ईवीएम के जरिए मतदान करने पर विचार किया जा रहा है।
बिहार यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार प्रो. राम कृष्ण ठाकुर ने बताया कि एक महीने में चुनाव कराने की तैयारी की जा रही है। जल्द ही इसकी रूपरेखा तैयार कर ली जाएगी। विवि में छात्र संघ चुनाव लिंगदोह कमेटी के अनुसार कराया जाएगा। छात्र नेताओं से भी चुनाव से पहले विचार किया जाएगा।
बिहार विश्वविद्यालय में पिछले चार वर्ष से छात्र संघ का चुनाव नहीं हुआ है। वर्ष 2018 में अंतिम बार छात्र संघ का चुनाव हुआ था। उसके बाद वर्ष 2019 में छात्र संघ चुनाव की मांग उठी, लेकिन तारीख बढ़ती गई। इसके बाद कोरोना आने के कारण छात्र संघ चुनाव टल गया।
छात्र संघ चुनाव के नाम पर छात्रों से लिए जाते हैं पैसे बीआरएबीयू में छात्र संघ चुनाव चार वर्ष से भले नहीं हो रहे हों। लेकिन, हर वर्ष स्नताक प्रथम वर्ष में दाखिला लेने वाले छात्रों से कॉलेज पैसे ले रहे हैं। छात्र संघ चुनाव के लिए प्रत्येक छात्रों से 100 रुपये कॉलेज लेते हैं। लेकिन, इस राशि का कोई हिसाब कॉलेज की ओर से नहीं दिया जाता है। पिछले तीन वर्षों में विवि में स्नातक प्रथम वर्ष में तीन लाख 60 हजार छात्रों का दाखिला हुआ। इस हिसाब छात्र संघ चुनाव के नाम पर छात्रों से कॉलेजों ने तीन करोड़ 60 लाख रुपये वसूल लिए हैं। छात्र संघ के नेताओं ने बताया कि वर्ष 2018 में भी फंड की राशि नहीं मिली थी।
क्या है लिंगदोह कमेटी की सिफारिशें
- ● स्नातक के छात्र की चुनाव लड़ने की उम्र सीमा 22 वर्ष, पीजी के छात्र लिए 25 वर्ष व शोध छात्र के लिए 28 वर्ष
- ● चुनाव लड़ने के लिए न्यूनतम 75 प्रतिशत उपस्थिति जरूरी
- ● चुनाव लड़ने के लिए नियमित छात्र होना जरूरी
- ● आप’राधिक रिकॉर्ड, मु’कदमा, सजा या अनुशासनात्मक कार्रवाई पर चुनाव से बैन
- ● एक प्रत्याशी का अधिकतम खर्च पांच हजार रुपये
- ● प्रिंटेड पोस्टर, पम्फलेट या प्रचार सामग्री के प्रयोग की अनुमति नहीं
पिछली बार छह माह में ही भंग हुआ था संघ
वर्ष 2018 में छात्र संघ का कार्यकाल छह महीने में ही खत्म हो गया था। मार्च में छात्र संघ का चुनाव हुआ था और अगस्त में विवि प्रशासन ने यह कहते हुए संघ को भंग कर दिया था कि लिंगदोह कमेटी में अगस्त तक ही संघ का कार्यकाल रहता है। विवि छात्र संघ के निवर्तमान अध्यक्ष बसंत कुमार ने बताया कि हमलोग जून से अगस्त तक ही काम कर सके। इस कारण उन्हें छात्रों के हित में बहुत करने का मौका नहीं मिल सका था। कहा कि छात्र संघ का चुनाव बिलकुल होना चाहिए। इससे नए लोग आगे आएंगे और नई ऊर्जा के साथ विश्वविद्यालय में काम होगा।
दो फेज में होगा चुनाव
विवि में छात्र संघ का चुनाव दो फेज में होगा। पहले फेज में कॉलेजों में चुनाव होगा। उसके बाद कॉलेज रिप्रजेंटेटिव मिलकर विवि अध्यक्ष और दूसरे पदाधिकारियों का चुनाव करेंगे। चुनाव कराने में एक महीने का वक्त लग जाएगा। रजिस्ट्रार ने बताया कि चुनाव में लिंगदोह कमेटी की सिफारिशें पूरी तरह लागू की जाएंगी। छात्र संघ चुनाव के नोडल अफसर डीएसडब्ल्यू होंगे।
Be First to Comment