पटना: महिला विकास निगम की एमडी हरजोत कौर (CDC MD Harjot Kaur) के कंडोम वाले बयान को लेकर बवाल मचा है. सीएम नीतीश कुमार ने भी मामले को गंभीरता से लिया है. इन सबके बीच हरजोत कौर ने अपने विवादित बयान को लेकर माफी मांगी है. आईएएस हरजोत कौर ने पत्र जारी कर कहा, ‘अगर हमारे बयान से किसी को ठेस पहुंची है तो हम क्षमा मांगते हैं, हमारा किसी की भावना को ठेस पहुंचाने का मकसद नहीं था.’
दरअसल, बिहार महिला एवं बाल विकास निगम की प्रमुख कौर दरअसल एक कार्यक्रम में आई थीं. यहां एक स्कूली छात्रा ने जब उनसे सवाल किया कि क्या सरकार 20-30 रुपये का सेनेटरी पैड नहीं दे सकती?
जिसके जवाब में महिला अधिकारी ने यहां तक कह दिया कि आज सरकार से 20-30 रुपये के सैनिटरी पैड की मांग है. परिवार नियोजन की बात आने पर क्या निरोध भी देना होगा. निगम और यूनिसेफ द्वारा आयोजित ‘सशक्त बेटी, समृद्ध बिहार’ कार्यक्रम में छात्रों के सवालों और अधिकारी के तीखे और चिड़चिड़े जवाबों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
छात्रा की डिमांड पर IAS का तर्कहीन जवाब: एक छात्रा ने पूछा कि सरकार छात्रों को स्कूल ड्रेस, छात्रवृत्ति, साइकिल और कई अन्य सुविधाएं प्रदान कर रही है, क्या वह छात्राओं को 20 से 30 रुपये में सैनिटरी पैड प्रदान नहीं कर सकती.
बम्हरा ने कहा कि लोग सवाल पर ताली बजाते हैं लेकिन ये अंतहीन मांगें हैं. आज सरकार आपको 20 से 30 रुपये में सैनिटरी पैड मुहैया कराएगी. फिर आप जींस, पैंट और फिर खूबसूरत जूते मांगते हैं. लेकिन वह यहीं नहीं रुकीं. “जब परिवार नियोजन की बात आती है, तो क्या सरकार आपको कंडोम (निरोध) देगी. मुझे सरकार से सब कुछ मुफ्त लेने की आदत क्यों होगी? इसकी क्या जरूरत है?
Be First to Comment