छपरा के जलालपुर में दसवीं के छात्र आदित्य की ह’त्या का मामला तुल पकड़ता जा रहा है. इस केस में पुलिस ने अब तक चार आरो’पियों को गिर’फ्तार कर लिया है. एसपी संतोष कुमार ने बताया कि यह मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा था जिसे लेकर छात्र के दो गुटों के बीच झं’झट हुआ और चा’कू मा’रकर आदित्य की ह’त्या कर दी गई. उन्होंने कहा कि मामले को कुछ लोग संप्रदायिक रंग देना चाहते हैं जिसे प्रशासन बर्दाश्त नहीं करेगा और जो भी माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेगा उसके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
आदित्य के परिजन अब इस मामले के आरो’पियों के लिए फां’सी की सजा की मांग कर रहे हैं. आदित्य की ह’त्या के बाद तीन आरो’पी अभी भी फ’रार है जिनको पकड़ने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है और लोगों का आक्रो’श बढ़ रहा है. गौरतलब है कि 21 सितंबर को छपरा के जलालपुर में छात्रों के गुटों के बीच चा’कूबाजी में एक छात्र की मौ’त हो गई थी. मृ’तक छात्र का नाम आदित्य कुमार था जो जलालपुर हाई स्कूल में दसवीं का छात्र था.
आ’रोप है कि आपसी रं’जिश में स्कूल के ही नाबालिग छात्रों ने मिलकर आदित्य की चा’कू से गो’दकर ह’त्या कर दी. इस घ’टना के बाद आक्रो’शित लोगों ने जलालपुर हाई स्कूल में तो’ड़फोड़ और हंगा’मा भी किया. मृ’तक छात्र जलालपुर थाना क्षेत्र के भटकेसरी गांव निवासी टुनटुन तिवारी का पुत्र आदित्य कुमार था.
आ’रोप था कि एक खास समुदाय के सात लड़कों ने पूर्व नियोजित साजिश के तहत आदित्य को स्कूल कैंपस में दौड़ा-दौड़ा कर चाकू से गोद डाला था. इसे साजिश इसलिए कहा जा रहा था क्योंकि घटना से ठीक पहले आरोपियों ने कट्टा से केक काटकर वीडियो और बनाया और जलालपुर में खेल होने का संदेश भी लिखा.
चा’कू के कई वार से ज’ख्मी आदित्य की मौके पर मौ’त हो गई थी. इस घ’टना की सूचना शीघ्र ही आग की तरह चारों तरफ फैल गई. इस घट’ना को लेकर विपक्ष ने सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. स्थानीय सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने इस घटना को विधि-व्यवस्था का सबसे खराब उदाहरण बताया और कहा कि अब विद्यालय में छात्र सुरक्षित नहीं है. घटना के बाद जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव ने भी गांव में दौरा किया था और परिजनों को सांत्वना दी. घटना के बाद गांव में पुलिस लगातार कैंप कर रही है.
Be First to Comment