Press "Enter" to skip to content

साइबर अप’राध का नया जरिया, प्लेब्वॉय बनाने के नाम पर कर रहे थे ठ’गी; पुलिस ने दबो’चा

इंटरनेट के दौर में साइबर अपरा’धियों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। साइबर अप’राधी पुलिस के लिए चुनौती बने हुए हैं। इस बार फिर साइबर अपरा’धियों की ठ’गी करने का नया तरीका सामने आया है जिसका भंडाफोड़ पत्रकारनगर थाने की पुलिस ने किया है।

साइबर अपराध का नया जरिया, प्लेब्वॉय बनाने के नाम पर कर रहे थे ठगी; पुलिस ने दबोचा

साइबर अपरा’धी इंटरनेट पर से’क्स रै’केट का फ’र्जी वेबसाइट बनाकर उसे अपलोड करते थे। ‘प्ले ब्वॉय’ बनाने के लिए वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन के नाम पर सैकड़ों युवकों से ठ’गी की जाती थी। पत्रकारनगर थाने की पुलिस ने नवादा जिले के वारसलीगंज के रहने वाले निशांत और अविनाश को गिरफ्तार कर लिया है।

एटीएम कैश और मोबाइल फोन बरामद
अपरा’धियों के पास से 1.15 लाख रुपये नगदी, चार एटीएम कार्ड और पांच मोबाइल बरामद किये गये हैं। दोनों खेमनीचक में किराये के मकान में रहते थे। बताया जा रहा कि इस गिरोह के सरगना अर्पित को देर रात नवादा से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने अविनाश और निशांत को हनुमान नगर से गिरफ्तार किया है।

प्लेब्वॉय बनाने के नाम पर करते थे ठ’गी 
टीम ने जब साइबर अप’राधियों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वे खेमनीचक स्थित किराये के मकान में रहते हैं। इसके बाद पुलिस ने वहां छा’पेमारी की तो नकद रुपये बरा’मद हुए। गहन पूछताछ के दौरान यह बात सामने आयी कि यह गैं’ग इंटरनेट पर से’क्स रै’केट के वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करवाने के नाम पर ठ’गी करता है। प्ले ब्वॉय बनने का विज्ञापन दिया जाता है। लेकिन उससे पहले युवकों से साइबर ठ’ग वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करने को कहते हैं। रजिस्ट्रेशन के एवज में उनसे रुपये लिये जाते हैं। वेबसाइट पर साइबर अपराधी अपना मोबाइल नंबर भी देते हैं जो दूसरे के नाम पर होता है। सैकड़ों लोगों को अब तक ये साइबर अप’राधी चूना लगा चुके हैं।

बारीकी से की जा रही मोबाइल की जांच
साइबर अपरा’धियों की जब्त की गयी मोबाइल की जांच की जा रही है। बरा’मद सभी मोबाइल को बारीकी से खंगाला जा रहा है। वाट्सएप चैट की डीटेल भी पुलिस निकाल रही है। संदिग्ध नंबरों का पूरा ब्यौरा निकालने में पुलिस जुट गयी है।

खाता फ्रीज करेगी पुलिस
पुलिस टीम को साइबर अपरा’धियों के कई बैंक खातों के बारे में जानकारी मिली है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक जल्द ही उन बैंक खातों को फ्रीज कर दिया जायेगा।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from NAWADAMore posts in NAWADA »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *