औरंगाबाद के नवीनगर के शनिचर बाजार स्थित हनुमान मंदिर तोड़ने वाले पांच नाबालिग आरो’पियों को पुलिस ने दबो’च लिया है। इसका खुलासा एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने किया। उन्होंने बताया कि गिर’फ्तार सभी आरो’पी नाबालिग हैं।
एसपी ने बताया कि हनुमान मंदिर क्ष’तिग्रस्त करने मामले में नवीनगर थाना में कांड संख्या 321/22 दर्ज किया गया था। जिसके बाद अनुसंधान शुरू की गई। अनुसंधान के दौरान सीसीटीवी फुटेज हाथ लगी। जिसके आधार पांच किशोरों को दबोचा गया और पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई शुरू की गई। सभी नाबालिग किशोरों को बाल सुधार गृह भेजने की कार्रवाई की जा रही है। नवीनगर में फिलहाल स्थिति सामान्य है।
31 अगस्त की रात असमा’जिक त’त्वों द्वारा मंदिर किया गया था क्षति’ग्रस्त
31 अगस्त की रात करीब 2:30 बजे असमाजिक तत्व के लोगों द्वारा मंदिर को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। जिसके बाद से नवीनगर में तनात व्याप्त था। करीब तीन दिनों तक इसको लेकर बाजार भी बंद रहा। डीएम-एसपी समेत को नवीनगर में जाकर शांति बहाल की गई। जिसके बाद नवीनगर में स्थिति सामान्य हुआ।
घटना के तीसरे दिन सीसीटीवी वीडियो सामने आया। जिसमें पांच किशोर हनुमान मंदिर को क्षतिग्रस्त करते दिख रहे थे। जिसके आधार पर सभी को गिरफ्तार कर लिया गया और कार्रवाई शुरू की गई। जिसके बाद मामला शांत हुआ।
Be First to Comment