पटना सिटी की अगमकुआं थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कुम्हरार इलाके में छापेमारी कर सरकार द्वारा प्रतिबंधित 50 कार्टन कफ सिरप बरा’मद किया है. पुलिस ने मौके से जहां कार्टन में भर कर रखे गए 8000 बोतल कप सिरप बरा’मद किया है वहीं पुलिस ने इस अवैध गोरखधं’धे में संलिप्त अवै’ध कारोबारी समेत कुल पांच लोगों को गिर’फ्तार किया है. गि’रफ्तार आरो’पियों के पास से पुलिस ने 8000 नकद, 5 मोबाइल के अलावा 2 पिकअप वैन भी जप्त किया है.
बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली की अवै’ध कारोबारी द्वारा वाराणसी से भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप मंगाकर उसे पटना में सप्लाई करने की योजना है. सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुम्हरार इलाके में छापेमारी कर दो पिकअप वैन पर लगे भारी मात्रा में कफ सिरप बरामद कर लिया. पुलिस ने मौके पर ही अवैध कारोबारी समेत इस धंधे में संलिप्त 5 लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार आरो’पियों में दो लोग उत्तर प्रदेश के वहीं एक वैशाली का निवासी बताया जाता है. मुख्य आरो’पी तेज प्रताप खंडेलवाल अगमकुआं थाना क्षेत्र के भूतनाथ रोड का निवासी बताया जाता है. पूरे मामले में पूछे जाने पर अगमकुआं थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि अवै’ध कारोबारी तेजप्रताप खंडेलवाल द्वारा वाराणसी से प्रतिबंधित कफ सिरप मंगाया गया था, जिसकी पटना में अवैध सप्लाई की जानी थी.
थानाध्यक्ष ने बरामद कफ सिरप की कीमत लगभग 10 लाख के आसपास बताया है. पुलिस गिर’फ्तार आरो’पियों की निशानदेही पर इस अवै’ध गोरखधंधे में संलिप्त अन्य लोगों की गिरफ्तारी को लेकर सघन छापेमारी अभियान में जुटी है.
Be First to Comment