Press "Enter" to skip to content

बक्सर में विवाहिता गायब: मायके वालों का आरो’प- ससुराल वालों ने ह’त्या कर ला’श को लगा दिया ठि’काने

बक्सर जिले में एक विवाहिता के अचानक ससुराल से गा’यब होने के कारण मायके वाले उसे काफी खोज रहे हैं। साथ ही ससुराल वालों पर बेटी को पांच साल से बच्चा न होने और दहेज न देने के कारण रोज मा’रने पी’टने का आ’रोप लगाया है।

मायके वालों का आरोप- ससुराल वालों ने हत्या कर लाश को लगा दिया ठिकाने |  Mother-in-law's allegation- In-laws murdered and put the dead body - Dainik  Bhaskar

मायके वालों को शक है कि कही बेटी की हत्या कर उसकी लाश को ठिकाने लगा दिया गया है। उसके बाद सूचना दिया गया कि आपकी बेटी भाग गई है। विवाहिता की मां और भाई द्वारा जिले के मुरार थाना में FIR दर्ज करा मामले की छानबीन करने को कहा गया है।

जनकारी के अनुसार आरा जिले के शाहपुर थाना के लगन टोला निवासी उमाशंकर यादव की बेटी माया देवी 27 वर्ष की शादी बक्सर जिला के नचाप गांव निवासी कृष्णा यादव के साथ 2017 मे धूमधाम से हिन्दू रीति रिवाज के साथ ब्रम्हपुर मन्दिर में किया गया।लेकिन मायके वालों की तरफ से दहेज के रूप में कुछ नही दिया गया था।तभी से मायाको वालों से बार बार दहेज की मांग कर मारापीटा जा रहा था।साथ ही शादी के काफी दिनों बित जाने के बाद जब बच्चा नही हुआ उसके लिये भी प्रताड़ित करने की बाद सामने आई है।

माया देवी की मां विभा देवी द्वारा बताया ससुराल से तीज के एक दिन बाद फोन आया था कि आपकी बेटी घर छोड़कर भाग गई है। उसके बाद रिलेशन में हमने पता किया कही नही पहुंची है।उसके बाद उसके ससुराल पहुंच आसपास के लोगो से पूछताछ की। तो लोगो ने बताया कि आपकी बेटी को रात में लाठी से बड़ी मार रहे थे।

मां का कहना है कि हत्या भी कर दिए है तो मेरी बेटी का मुंह दिखा दीजिये।बोली काफी ढूंढा लेकिन मेरी बेटी का कही पता नहीं चल सका। आज थाना आकर FIR किया है। ताकि बेटी को ढूंढने में पुलिस कुछ मदद कर सके। वहीं मुरार थानाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि मामला को दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई है। बहुत जल्द सारी बाते सामने आएंगी,ससुराल वालों को थाना बुलाया गया है।जिनसे पूछताछ की जाएगी।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from BUXARMore posts in BUXAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *