मुजफ्फरपुर में सम्मान समारोह कार्यक्रम में पहुंचे बिहार के मंत्री और पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के बेटे डॉ. संतोष सुमन मांझी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आज बीजेपी वाले जंगलराज-जंगलराज का राग अलाप रहे हैं। लेकिन, जब नीतीश कुमार उनकी पार्टी में थे मंगलराज था। अब जंगलराज हो गया। ये BJP वालों की पुरानी आदत है।
मणिपुर में जदयू विधायकों द्वारा बीजेपी में शामिल होने की बात पर उन्होंने कहा कि ये हमेशा से इनकी आदत रही है। जनता जब उन्हें नकारती है तो इस तरह का मैसेज देते हैं कि हम तोड़-जोड़ कर सकते हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। जनता उन्हें आने वाले समय मे जवाब देगी।
PM बनने के सारे गुण हैं
मंत्री डॉ. मांझी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार एक परिपक्व और अनुभवी नेता हैं। उनमें वो सारे गुण और काबिलियत हैं, जो एक प्रधानमंत्री में होने चाहिए। हालांकि ये उनकी निजी राय है कि वे क्या सोचते हैं। लेकिन, व्यक्तिगत तौर पर अगर हमसे पूछा जाएगा तो मैं यही कहूंगा कि अगर वे बिहार को चला सकते हैं तो पूरे देश को चला सकते हैं। ये बिहार के लिए गौरव की बात होगी कि बिहार का बेटा देश का प्रधानमंत्री बने।
शरा’बबंदी कानून सही है
उन्होंने कहा कि शरा’बबंदी कानून जो सीएम नीतीश कुमार ने लागू किया है। वह बिल्कुल सही है। इससे गरीब और पिछड़े लोगों का भला हुआ है। इसलिए इसमे कोई संशोधन की आवश्यकता मेरी समझ से नहीं है। मुजफ्फरपुर आने के सम्बंध में उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। यहां आकर काफी खुशी हुई। काफी संख्या में जनता का समर्थन देखकर अच्छा लगा। इससे प्रतीत होता है कि मुजफ्फरपुर में भी उनकी पार्टी मजबूत स्थिति में है।
सर्किट हाउस से रोड शो
सर्किट हाउस से रोड शो करते हुए निकले। खुली गाड़ी में खड़े होकर जनता का अभिनन्दन किया। सर्किट हाउस से निकलकर माड़ीपुर स्थित एक होटल में पहुंचे। जहां उनका सम्मान समारोह और कार्यकर्ताओं से रूबरू होने का कार्यक्रम है। इस रोड शो के कारण काफी संख्या में भीड़ उन्हें देखने के लिए उमड़ी। इस दौरान कुछ देर के लिए ट्रैफिक की समस्या भी उत्पन्न हो गयी।
Be First to Comment