बिहार के औरंगाबाद जिले में तेज र’फ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े दो लोगों को रौं’द डाला और खुद भी गड्ढे में पलट गई. इस हा’दसे में दोनों की मौके पर ही दर्द’नाक मौ’त हो गयी है जबकि कार चालक समेत उस पर सवार तीन अन्य लोग भी घा’यल हो गये हैं. घट’ना एन एच-दो पर बारूण थाना क्षेत्र के बर्डी खुर्द मोड़ के पास की है. सभी घायलों को तत्काल औरंग़ाबाद सदर अस्पताल लाया गया जहां फिलहाल सबों का इलाज़ चल रहा है.
मृतकों में से एक की पहचान बारूण थाना के पीठ नुआ गांव निवासी तथा दूसरा ओबरा थाना क्षेत्र के चपरी गांव का अखिलेश राम के रूप में की गई है जो कि रिश्ते में साला-बहनोई थे.
हाद’सा उस वक़्त हुआ जब दोनों बस पकड़ने को लेकर सड़क किनारे खड़े होकर बस का इंतज़ार कर रहे थे. इसी बीच तेज गति से आ रही एक कार अनियंत्रित हो गयी और दोनों को कु’चल डाला. घटना के बाद आसपास के ग्रामीण आक्रो’शित हो उठे और घ’टनास्थल पर ही सड़क को जाम कर दिया.
टायर जलाकर आगजनी करते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सभी मुआवजा दिए जाने की मांग करने लगे. हादसे के बाद सड़क जाम की सूचना पाकर बारूण थानाध्यक्ष कमलेश पासवान दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और फिलहाल लोगों को शांत कराने की कोशिश कर रहे हैं.
हालांकि, गुस्साये ग्रामीण मानने को तैयार नहीं हैं. उनका कहना है कि जिला प्रशासन को मुआवजे को लेकर जो भी फैसला लेना है अभी ले और राशि का भुगतान भी तुरंत करे. अधिकारी कागजातों के वेरिफिकेशन के बाद नियमानुकूल जल्द से जल्द राशि का भुगतान करा दिए जाने की बात कह रहे हैं.
Be First to Comment