Press "Enter" to skip to content

भागलपुर में आक्रो’शित परिजनों ने क्लिनिक के बाहर किया हं’गामा, श’व सड़क पर रख किया प्रद’र्शन

भागलपुर के इशाकचक थाना क्षेत्र के भीखनपुर रोड स्थित डॉ. बीके जायसवाल प्राइवेट क्लीनिक में एक वृद्ध मरीज की इलाज के दौरान मौ’त हो गई।

डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगा किया जमकर बवाल, शव सड़क पर रख किया प्रदर्शन  | Doctor was accused of negligence, fiercely protested, putting the dead  body on the road - Dainik Bhaskar

इसके बाद परिजनों ने डॉक्टर पर लापर’वाही का आ’रोप लगाते हुए श’व को बीच सड़क पर रख कर प्रदर्शन किया। परिजनों ने डॉक्टर विनोद कुमार जायसवाल पर लाप’रवाही का आ’रोप लगाया।

मृतक के परिजनों ने बताया कि मरीज के पेट में आंत से खून का रिसाव हो रहा था। इसको लेकर भीखनपुर रोड स्थित विनोद कुमार जायसवाल के यहां 28 अगस्त को भर्ती कराया था।

इसके बाद डॉक्टर के अनुसार, परिजन गाइडलाइंस का पालन कराते हुए इलाज करा रहे थे और डॉक्टर द्वारा बराबर कहा जा रहा था कि जल्द ठीक हो जाएगा। इधर, मरीज के परिजन डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़ गए।

वहीं, डॉ. विनोद कुमार जायसवाल ने बताया कि मरीज आनंदी प्रसाद साह को आंत से ब्लड निकलने और अल्सर की बीमारी को लेकर भर्ती किया गया था। वो पहले हार्ट की बीमारी का दवा खा रहे थे।

इलाज के दौरान अचानक हार्ट अटैक आने से मरीज की मौत हुई है। इधर, इशाकचक थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि परिजन लिखित शिकायत दर्ज कराते हैं तो जांच कर करवाई की जाएगी।

Share This Article
More from BHAGALPURMore posts in BHAGALPUR »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *