पूर्णिया के अमौर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिशनपुर गांव में सोमवार को एक महिला का लाश घर में फंदे से लटका मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं मौके से महिला का पति और ससुराल वाले गांव छोड़कर भाग गए।
मृतका के भाई ने पति और ससुराल वालो पर दहेज के लिए प्रताड़ना और हत्या का आरोप लगाकर अमौर थाना में मामला दर्ज करा दिया है। मौत की सूचना मिलते ही मायके में कोहराम मच गया।
मृतका की पहचान अमौर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिशनपुर गांव के रहने वाले प्रभात झा की पत्नी रानी झा (36 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया।
बताया जा रहा है कि रानी झा की शादी प्रभात झा के साथ 15 साल पूर्व हुई थी। दोनो से एक 9 साल की बेटी भी है। प्रभात झा पूर्णिया के रामबाग में परिवार सहित रहता है और कोचिंग सेंटर चलाता है।
मृतका के भाई रणधीर झा ने बताया कि शादी में बाइक और घर का सारा सामान देकर बहन को विदा किए थे। लेकिन दहेज के लालची पति और ससुराल वाले ने पूर्णिया में 2 कट्टा जमीन देने को लेकर रानी के उपर दबाव बनाने लगे। जब दहेज में जमीन देने से इंकार किया तो पति और ससुराल वालो ने रानी के साथ मारपीट व तरह तरह से प्रताड़ित करने लगे।
रणधीर ने बताया कि रविवार को रानी ने फोन पर बताया कि पति प्रभात व ससुराल वालो ने मारपीट की है। जब शाम को जाकर देखा तो जमीन पर उसकी लाश पडी हुई है। पुलिस को जाकर घटना की सूचना दी। लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। एसपी को फोन पर घटना की सूचना देने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। परिजनो ने ससुराल वालो पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है।
Be First to Comment