Press "Enter" to skip to content

बिहार: नहर किनारे पेड़ से ल’टका युवक का श’व बरा’मद, परिजनों ने पड़ोसी पर लगाया आ’रोप

गोपालगंज मीरगंज थाना क्षेत्र के खरौनी खास गांव के नहर के समीप एक युवक का हाथ और मुँह बंधा हुआ श’व पेड़ से ल’टका हुआ पुलिस ने बरामद किया है। बरामद श’व की पहचान फुलवरिया थाना क्षेत्र के शाहपुर बतरहा गांव निवासी गणेश राम के 20 वर्षीय बेटा मुकेश कुमार के रूप में की गई।

जमीनी विवाद में हत्या कर पेड़ से लटकाने का अंदेशा, परिजनों ने पड़ोसी पर  लगाया आरोप | Suspected of hanging from tree after killing in land dispute,  relatives accuse neighbor - Dainik Bhaskar

फिलहाल इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गई है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है, वहीं पुलिस ने बरामद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर मामले की जांच में जुट गई है।

दरअसल घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि शाहपुर बतरहा गांव निवासी गणेश राम के 20 वर्षीय बेटा मुकेश कुमार बुधवार की देर रात खाना खाकर अपने बथान में सोने के लिए चला गया था। इसी बीच सुबह मीरगंज थाना क्षेत्र के खरौनी खास गांव के समीप कुछ ग्रामीणों ने एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ देखकर पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त में जुट गई।

वही शव मिलने की सूचना पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई। इस दौरान मुकेश के परिजन मुकेश को बथान में न पाकर खोजबीन कर ही रहे थे कि उन्हें एक युवक के शव मिलने की सूचना मिली। सूचना पाकर परिजन जब मौके पर पहुंचे तो उनके पैरों तले के जमीन खिसक गई। परिजनों ने मृतक की पहचान की।

शव मिलने के बाद परिजनों ने पड़ोसी पर जमीन विवाद में हत्या कर पेड़ से लटकाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि इसके पूर्व भी पड़ोसी द्वारा जमीन को लेकर मारपीट किया गया था। साथ ही धमकी दी गई थी इसको लेकर थाना समेत एसडीपीओ और एसपी के पास गुहार भी लगाई गई थी बावजूद एफ आई आर दर्ज नहीं किया जा रहा था औऱ अंततः घटना को अंजाम दे दिया गया।

उन्होंने बताया कि युवक की गला दबा कर हत्या कर हाथ और मुँह बांध दिए गए थे और गमछे से पेड़ पर लटका दिया गया। फिलहाल परिजनों के शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

वही इस सन्दर्भ में मीरगंज थाना प्रभारी छोटन कुमार ने बताया कि मृतक फुलवरिया थाना क्षेत्र के शाहपुर बतरहा ग़ांव का निवासी था। लेकिन उसका शव उसके भाभी के मैके के ग़ांव के पास पेड़ से लटका हुआ बरामद किया गया। परिजनों द्वारा अपने पड़ोसी पर जमीन विवाद में हत्या आया आरोप लगाया है।

फिलहाल सभी आरोप घर छोड़ फ़रार है जिसकी गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। साथ ही पुलिस विभिन्न विन्दुओ पर जाँच कर रही है। बताया जाता है की मृतक पेशे से बाइक के मिस्त्री था लेकिन आज वह पंजाब फैक्ट्री में काम करने के लिए जाने वाला था लेकिन उसकी लाश मिली है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *