Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर में से’क्स रै’केट का खुलासा: चार युवक व दो युवती गि’रफ्तार

मुजफ्फरपुर: ब्रह्मपुरा थाना की पंवरिया टोला गली के एक मकान में से’क्स रैकेट चलाए जाने का आरो’प लगाकर शुक्रवार की शाम मोहल्लेवासियों ने हं’गामा किया। मकान से औराई के चार युवकों और मिठनपुरा थाना क्षेत्र की दो युवतियों को पकड़ा गया।

Sex racket Muzaffarpur Wine mafia Police investigation Narcotic drugs -  मुजफ्फरपुर: शहरी इलाके में सेक्स रैकेट का खुलासा, युवती समेत तीन गिरफ्तार,  शराब माफिया है सरगना

तला’शी लेने पर एक बोतल श’राब और कुछ आपत्तिजनक सामान भी मिले। हंगामे की सूचना पर ब्रह्मपुरा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस चारों युवक व दोनों युवतियों को भीड़ से बचाकर थाने लायी। इनसे पूछताछ चल रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक, स्थानीय अनिल कुमार सहनी ने बताया कि मकान एक कपड़ा व्यवसायी का है। औराई में मकान मालिक की दुकान है। दोपहर बाद करीब तीन बजे बाइक पर एक युवक दो युवतियों को लेकर मकान में आया। मकान मालिक का छोटा भाई अपने चार दोस्तों के साथ कमरे में था।

अनिल सहनी ने बताया कि बीते डेढ़ साल से इस मकान में अक्सर युवतियों को लाकर देर रात तक शराब के नशे में गलत काम किया जा रहा है। इससे मोहल्लेवासी परेशान थे। कई बार ब्रह्मपुरा पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही थी। शुक्रवार को फिर से युवतियों को मकान पर लाए जाने की जानकारी मिलने पर मोहल्लेवासी आक्रो’शित हो गए। मकान को घेर लिया गया।

हंगामा होने पर पुलिस पहुंची और पकड़े गए युवकों व युवतियों को अपने साथ ले गई। कमरे से मिली शराब की बोतल अभी सीलबंद है। पकड़े गए युवक शराब के बोतल के संबंध में अनभिज्ञता जता रहे हैं। पुलिस छानबीन कर रही है।

इधर, नगर डीएसपी रामनरेश पासवान ने बताया कि युवक और युवतियों के परिजनों को थाने पर बुलाया गया है। युवतियों की ओर से अबतक कोई शिकायत नहीं की गई है। कमरे से शराब की बोतल मिलने को लेकर केस दर्ज किया जाएगा।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *