Press "Enter" to skip to content

बिहार के सीवान में दिनदहाड़े पॉलिटेक्निक के छात्र की गो’ली मा’रकर ह’त्या

बिहार के सीवान जिले के चैनपुर ओपी थाना क्षेत्र के नयागांव- बावनडीह मार्ग पर जरती माई के स्थान के पास दिन दहाड़े अपराधियों ने शुक्रवार को पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्र की गो’ली मा’रकर ह’त्या कर दी। मृ’त युवक चैनपुर निवासी खुर्शीद अली का पुत्र सलमान खुर्शीद उर्फ मोहम्मद सनी बताया गया है।

वह पॉलिटेक्निक कॉलेज से कंप्यूटर का डिप्लोमा कोर्स कर रहा था। चैनपुर में इस घटना के विरोध में लोगों ने करीब दो घंटे तक सड़क जाम भी किया।

बताया गया है कि वह सुबह छह बजे अपने चचेरे चाचा के साथ पॉलिटेक्निक कॉलेज में पढ़ाई करने गया था। उसके चाचा शाहिद इकबाल उर्फ गुड्डन मशहूर बैंड पार्टी के संचालक मोहम्मद कासिम के पुत्र हैं।

वह पॉलिटेक्निक कॉलेज में शिक्षक हैं। दोनों एक बाइक पर सवार होकर लगभग दस बजे कॉलेज से वापस घर लौट रहे थे, तभी अपराधियों ने रास्ते में रोककर युवक के सिर में पिस्तौ’ल सटाकर गो’ली मा’र दी। दूसरी गोली उसके गर्दन में मारी। इससे छात्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

अपराधियों ने शाहिद इकबाल पर भी गोली चलाई , लेकिन उसने  सड़क के नीचे कूदकर अपनी जान बचाई। इसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना के विरोध में चैनपुर में मुख्य चौराहे को जाम किया।

ओपी प्रभारी अभिनंदन कुमार ने आश्वासन दिया कि  24 घंटे के अंदर अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तार किया जाएगा तब लोग शांत हुए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय ने मामले की जांच की।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *