मुजफ्फरपुर शहर के माड़ीपुर स्थित रिलायंस स्मार्ट पॉइंट स्टोर पर मनमाना बिल देने के मामले में कोर्ट में शुक्रवार को परिवाद दायर कराया गया है। बीबीगंज के परिवादी कुणाल किशोर ने इस परिवाद में स्मार्ट पॉइंट की MD निशा अंबानी, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी, स्मार्ट पॉइंट के मैनेजर सुमित कुमार और क्लस्टर मैनेजर कृष्णनंदन झा समेत अन्य को आरोपी बनाया है।
प्राइस टैग हटाया हुआ था
दरअसल, रिलायंस स्मार्ट पॉइंट से कुछ सामान की खरीददारी की थी। बिलिंग के दौरान देखा कि सामान पर से प्राइस टैग हटाया गया है। अपना टैग लगाया गया था। इसके अलावा कीमत में भी 20 रुपए का अंतर पाया। जब इस संबंध में स्टोर मैनेजर समेत अन्य से पूछताछ की तो वे लोग टालमटोल जवाब देने लगे।
ग्राहक कुणाल किशोर को बाहर निकाला
इसको लेकर वि’वाद होने लगा। आरो’पियों ने उनके साथ मा’रपीट और ध’क्का मु’क्की’ करते हुए स्टोर से बाहर निकाल दिया। इसके बाद उन्होंने कोर्ट में परिवाद दायर कराया। कुणाल किशोर ने कहा कि मुजफ्फरपुर की जनता के साथ इसी तरह से धो’खाधड़ी की जा रही है। लेकिन, किसी ने बिल पर गौर से ध्यान नहीं दिया।
Be First to Comment