Press "Enter" to skip to content

श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं के बीच बांटा जाएगा आयुष काढ़ा, इमरजेंसी दवाओं का भी रहेगा इंतजाम

पटना: श्रावणी मेले में श्रद्धालुओं के बीच आयुष काढ़ा बांटा जाएगा. साथ ही शिविरों में 58 प्रकार की सामान्य और 16 प्रकार की इमरजेंसी दवाएं भी दी जाएंगी. दरअसल सावन का महीना चल रहा है और लाखों श्रद्धालु देवघर में जलाभिषेक करने में जुटे हैं. ऐसे में विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने भी श्रद्धालुओं के लिए अलग से व्यवस्था की है.

श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं के बीच आयुष काढ़ा बांटा जाएगा.

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने अधिकारियों के साथ बैठक कर फैसला लिया है कि कोरोना से बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग श्रद्धालुओं को निःशुल्क आयुष काढ़ा बांटेगा. इसके लिए अलग अलग शिविर भी तय कर लिए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से मारवाड़ी युवा मंच, सुल्तानगंज (भागलपुर), एचएससी तेघरा, तारापुर (मुंगेर) एवं जिलेबिया, (बांका) में स्थापित अस्थायी कांवरिया शिविर में आयुष काढ़ा का वितरण किया जाएगा.

बनाए गए 48 अस्थायी स्वास्थ्य शिविर

मंगल पांडेय ने कहा कि एक माह तक चलने वाले श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं को कांवरिया पथ पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के प्रति स्वास्थ्य विभाग तत्परता से कार्य कर रहा है और 24 घंटे चिकित्सा सुविधा और जरूरी दवाओं के साथ-साथ आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए अत्याधुनिक तकनीक से लैस 17 अल्सा (एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस) और 40 बल्सा (बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस) एंबुलेंस भी मेला क्षेत्र में लगाये गये हैं.

स्वास्थ्य मंत्री के अनुसार कांवरिया पथ पर लगाये गये 48 अस्थायी स्वास्थ्य शिविरों में दो बेड वाले कमरे के अलावे 58 प्रकार की सामान्य और 16 प्रकार की इमरजेंसी दवाएं उपलब्ध करायी गई है. वहीं  सातों दिन 24 घंटे चिकित्सा पदाधिकारी, नर्स व पारामेडिकल स्टाफ्स की प्रतिनियुक्ति की गई है.

45 आयुष चिकित्सक 3 पालियों करेंगे ड्यूटी 

इस दौरान राज्य आयुष समिति द्वारा कोरोना से बचाव के लिए काढ़ा वितरण किया जायेगा. चयनित तीनों स्थानों पर काढ़ा के वितरण का अनुश्रवण जिला देसी चिकित्सा पदाधिकारी, भागलपुर और  जिला देसी चिकित्सा पदाधिकारी, मुंगेर द्वारा किया जाएगा. इस पूरी प्रक्रिया के अनुश्रवण के लिए तीनों शिविरों में पांच-पांच यानि 45 आयुष चिकित्सकों की तीन पालियों में प्रतिनियुक्ति की गई है. श्रद्धालुओं को काढ़ा और दवा उनकी स्वास्थ्य की स्थिति के आधार पर चिकित्सकों की अनुमति के पश्चात वितरित की जाएगी.

शिविरों में दिया जाएगा आयुष काढ़ा  

मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य में एक ओर जहां कोरोना पर लगाम लगाने के लिए वैक्सीन देने की प्रक्रिया तेज है. वहीं श्रावणी मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आयुष काढ़ा के जरिये कोरोना के प्रभाव को कम करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पूर्व में भी काढ़ा के उपयोग से संक्रमण को रोकने में सहायता मिली है.

स्वास्थ्य मेला क्षेत्र में पड़ने वाले स्वास्थ्य शिविरों में चिकित्सा सुविधाओं की मॉनिटरिंग के लिए पटना स्थित राज्य स्वास्थ्य समिति में राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष की स्थापना की है. कोरोना संक्रमण से बचाव, कोरोना जांच और टीकाकरण के प्रति कांवरियों के बीच जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से कांवरिया पथ पर पोस्टर, होर्डिंग और बैनर भी लगाए गए हैं.

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from ReligionMore posts in Religion »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *