Press "Enter" to skip to content

बगहा में हलवा खाकर गांव के 20 बच्चे बी’मार, फेरीवाले से हलवा खरीदकर खाए थे बच्चे

बगहा में हलवा खाने के बाद एक ही गांव के 20 बच्चे बी’मार हो गए। बीमार बच्चों को आनन-फानन में बगहा अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जाता है कि भैरोगंज थाना क्षेत्र के खेसरिया टोला में फेरीवाले से हलवा खरीद कर जितने बच्चे खाए थे उनकी स्थिति धीरे-धीरे नाजुक बन गई।

फिलहाल करीब 20 बच्चों को बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। वहीं गांव के अन्य कई बच्चे भी धीरे-धीरे बीमार हो रहे हैं। घटना के बाद गांव में आक्रोश का माहौल है।

फेरीवाला का एक पोता भी हुए बीमार

फेरीवाला रविंद्र चौधरी प्रतिदिन की भांति मंगलवार की सुबह हलवा बनाकर अपने दुकान पर रख दिए। रोज की तरह बच्चे हलवा खरीद कर खाकर खेलने में मशगूल हो गए। तभी कुछ बच्चों को उल्टियां शुरू हो गई। देखते ही देखते या बीमारी तकरीबन 20 बच्चों में शुरू हो गई। इनमें दुकानदार रविंद्र का पोता भी शामिल है।

डॉक्टर बोले- फिलहाल बच्चे खतरे से बाहर

डॉक्टर ए के तिवारी ने बताया कि जो भी बच्चे भोजन किए थे वह विषाक्त भोजन नहीं था। हलवा में छिपकली या किसी जीव की गिरने की संभावना न के बराबर है। बच्चों के लक्षण देखकर लग रहा है कि फूड प्वाइजनिंग हुआ है। फिलहाल बच्चे खतरे से खाली हैं। सभी बच्चों को डॉक्टरों की टीम के द्वारा लगातार मॉनिटरिंग कराई जा रही है।

ये बच्चे हुए बीमार

मिली जानकारी के मुताबिक, किरण कुमारी दो साल पिता प्रेम कुमार, संजना चार साल, पिता झुन्नू पटेल, सुहानी कुमारी छह साल पिता झुंना पटेल, निशा आठ साल पिता छोटक साह, सागनी कुमारी तीन साल पिता ओम प्रकाश राय।

नेहा 13 साल पिता अमरेश साह,रूपेश तीन साल पिता रामपुकार शर्मा, रोहन शर्मा चार साल पिता, रामपुकार शर्मा, इरफान बैठा छह साल पिता सलाउद्दीन बैठा अरविंद कुमार एक साल पितारमजान शर्मा,कुंदन कुमार चार साल पिता रमजान शर्मा, निरंजन दस साल पिता हीरा लाल चौधरी आदि शामिल है।

Share This Article
More from BAGHAMore posts in BAGHA »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *