Press "Enter" to skip to content

दुनिया लड़ रही कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई, महामारी से जंग में मानवता की होगी जीत : पीएम मोदी

कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में और लॉकडाउन के दौरान आम लोगों की मदद के लिए विभिन्न मंत्रालयों की तरफ से किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि मानवता निश्चित रूप से इस महामारी को पराजित कर देगी। स्विट्जरलैंड में भारतीय दूतावास के ट्वीट के जवाब में प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, ‘दुनिया कोविड-19 के खिलाफ मिलकर लड़ाई लड़ रही है। मानवता निश्चित रूप से इस महामारी से जीत जाएगी।’

स्विट्जरलैंड में भारतीय दूतावास के ट्वीट के जवाब में प्रधानमंत्री ने जताया भरोसा

भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया था, ‘कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में सभी भारतीयों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए स्विट्जरलैंड के जरमेट में मैटरहॉर्न पर्वत पर एक हजार मीटर से ज्यादा बड़े आकार का तिरंगा फहराया गया है। इस सद्भाव प्रदर्शन के लिए जरमेट को बहुत-बहुत धन्यवाद।’

लॉकडाउन में लोगों की मदद के लिए मंत्रालयों और विभागों की सराहना की 

प्रधानमंत्री ने विभिन्न मंत्रालयों और कैबिनेट के सहयोगियों के ट्वीट पर भी प्रतिक्रिया जताई है, जिसमें कहा गया है कि लॉकडाउन में लोगों की मदद के लिए क्या कुछ किया जा रहा है। रेल मंत्री पीयूष गोयल के ट्वीट के जवाब में प्रधानमंत्री ने लिखा है, ‘भारतीय रेलवे की टीम पर गर्व है। वे इस मुश्किल घड़ी में हमारे नागरिकों की लगातार मदद कर रहे हैं।’ पीयूष गोयल ने ट्वीट किया था कि लॉकडाउन में भले ही यात्री ट्रेनें ठहर गई हैं, लेकिन रेलवे नहीं। उन्होंने ट्वीट किया, ‘अथक समर्पण, कड़ी मेहनत और सटीक योजना के साथ, रेलवे देश को सुचारू रूप से चला रहा है।’

Source: Jagran

Share This Article
More from BREAKING NEWSMore posts in BREAKING NEWS »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *