कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में और लॉकडाउन के दौरान आम लोगों की मदद के लिए विभिन्न मंत्रालयों की तरफ से किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि मानवता निश्चित रूप से इस महामारी को पराजित कर देगी। स्विट्जरलैंड में भारतीय दूतावास के ट्वीट के जवाब में प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, ‘दुनिया कोविड-19 के खिलाफ मिलकर लड़ाई लड़ रही है। मानवता निश्चित रूप से इस महामारी से जीत जाएगी।’
The world is fighting COVID-19 together.
Humanity will surely overcome this pandemic. https://t.co/7Kgwp1TU6A
— Narendra Modi (@narendramodi) April 18, 2020
स्विट्जरलैंड में भारतीय दूतावास के ट्वीट के जवाब में प्रधानमंत्री ने जताया भरोसा
भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया था, ‘कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में सभी भारतीयों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए स्विट्जरलैंड के जरमेट में मैटरहॉर्न पर्वत पर एक हजार मीटर से ज्यादा बड़े आकार का तिरंगा फहराया गया है। इस सद्भाव प्रदर्शन के लिए जरमेट को बहुत-बहुत धन्यवाद।’
Proud of the Indian Railways team.
They’ve been continuously helping our citizens in this crucial hour. https://t.co/LnrYJjpyJz
— Narendra Modi (@narendramodi) April 18, 2020
लॉकडाउन में लोगों की मदद के लिए मंत्रालयों और विभागों की सराहना की
प्रधानमंत्री ने विभिन्न मंत्रालयों और कैबिनेट के सहयोगियों के ट्वीट पर भी प्रतिक्रिया जताई है, जिसमें कहा गया है कि लॉकडाउन में लोगों की मदद के लिए क्या कुछ किया जा रहा है। रेल मंत्री पीयूष गोयल के ट्वीट के जवाब में प्रधानमंत्री ने लिखा है, ‘भारतीय रेलवे की टीम पर गर्व है। वे इस मुश्किल घड़ी में हमारे नागरिकों की लगातार मदद कर रहे हैं।’ पीयूष गोयल ने ट्वीट किया था कि लॉकडाउन में भले ही यात्री ट्रेनें ठहर गई हैं, लेकिन रेलवे नहीं। उन्होंने ट्वीट किया, ‘अथक समर्पण, कड़ी मेहनत और सटीक योजना के साथ, रेलवे देश को सुचारू रूप से चला रहा है।’
Source: Jagran
Be First to Comment