Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर रजिस्ट्री ऑफिस में 9.30 लाख की लू’ट: पि’स्टल के बल पर वा’रदात

मुजफ्फरपुर पुलिस को खुली चुनौती देते हुए अप’राधियों ने दिनदहाड़े रजिस्ट्री ऑफिस में एक महिला से 9.30 लाख रुपए लू’ट लिए। घ’टना में तीन लू’टेरे शामिल थे। पि’स्टल के बल पर वार’दात को अंजाम दिया गया। महिला के हाथ से रुपए से भरा थैला छीनने के बाद अप’राधी मोतीझील की तरफ भाग निकले। वहीं एक लुटेरा को जब होमगार्ड जवान ने पकड़ने की कोशिश की तो उसे धक्का देकर मा’र निकला।

घट’ना की सूचना पर टाउन थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़िता से इस सम्बंध में जानकारी ली गयी। महिला रुखसाना खातून ने बताया कि तीनों लूटेरों को वे पहचानती है। उन्हीं के मोहल्ले के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि घटना में मोहम्मद नसीम, राजन गुप्ता और मोहम्मद आमीर शामिल है।

नसीम और आमीर बड़ा जगन्नाथ और चकहसन बखरी व राजन गुप्ता बालूघाट का रहने वाला है। पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है। टाउन थानेदार ओमप्रकाश ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।

जमीन रजिस्ट्री करने आई थी

रुखसाना ने बताया कि वह और उनके पति मोहम्मद इस्लाम 15 धुर जमीन मोहम्मद इश्तेखार को रजिस्ट्री करने आये थे। रुपए लेने के बाद इकरार करने रजिस्ट्रार के पास जाने वाले थे। तभी तीनों आरोपी बाइक से आए। रुखसाना को बुलाया। वह जैसे ही उन तीनों के पास गई। एक ने कमर के पास पि’स्टल सटा दिया। दूसरे ने हाथ से रुपए वाला थैला छीन लिया। इसके बाद भागने लगे।

पीड़िता ने शोर मचाया तो आसपास के लोग भी पकड़ने के लिए दौड़े। इस दौरान एक लूटेरे को होमगार्ड जवान ने एक लूटेरे को पकड़ने की कोशिश की। लेकिन, वह धक्का देकर भाग निकला।

पूर्व से मांगता था रंगदारी

रुखसाना ने बताया कि आरोपी जबरन उनलोगों से जमीन रजिस्ट्री कराना चाहता था। लेकिन, वे लोग इंकार कर रहे थे। इसलिए आरोपी रंगदारी भी मांगता था। उसपर पूर्व में उन्होंने अहियापुर थाना में केस भी दर्ज कराया था। आरोपी नसीम उनकी बेटी के साथ छेड़खानी करता था। हालांकि उस मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *