Press "Enter" to skip to content

औरंगाबाद में बंद घर से 4 ब’म बरा’मद:एक राइ’फल व का’रतूस भी मिले, लंबे समय से बंद था घर

औरंगाबाद में बुधवार की दोपहर दाउदनगर पुलिस एक बंद घर से चार ब’म के साथ एक रा’ईफल व एक कार’तूस बरामद किया है। वहीं सात बोतल देशी श’राब भी बरामद किया है। हालांकि किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

मामला दाउदनगर थाना क्षेत्र के तरार गांव का है। उसी गांव निवासी डॉ. एनामुल हक के बेटे तरार निवासी फैजल हक के घर से उक्त सभी सामान बरामद किया गया है।

यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ कुमार ऋषि राज के नेतृत्व में पुलिस द्वारा की गई। जिस घर से बम व अन्य सामान बरामद हुआ उसमें हमेशा ताला बंद रहता है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि उस घर में शराब है।

सूचना के फौरन बाद एसडीपीओ के नेतृत्व में छापेमारी की गई। बंद घर का चाभी उसी गांव निवासी मुजफर इमाम के पास रहता था। जिससे मंगवाकर खुलवाया गया।

फिर एक कमरे की तलाशी ली गई है। जहां से एक रेक पर रखा चार बम, एक देशी रायफल व देशी शराब जब्त किया गया।

एसडीपीओ ने बताया कि देसी राइफल, जिंदा कारतूस व देशी शराब को जब्त कर थाना लाया गया है, जबकि बम को वहीं पर छोड़ दिया गया है और बम को डिफ्यूज करने के लिए सीआरपीएफ के बम निरोधक दस्ता को बुलाया जा रहा है। छापेमारी दल में प्रभारी थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद सिंह, सब इंस्पेक्टर मदन कुमार समेत अन्य शामिल रहे।

Share This Article
More from AURANGABADMore posts in AURANGABAD »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *