ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज यानी सोमवार सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के नए रेट (Petrol-diesel price) जारी किए गए हैं। पेट्रोल-डीजल के रेट में लगातार 15वें दिन भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में पेट्रोल ( Petrol Price today in Delhi) ₹ 96.72 लीटर है तो डीजल 89.62 रुपये। देश में सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में 84.10 रुपये है और डीजल ₹ 79.74 लीटर है।
शहर पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल पेट्रोल रुपये/लीटर
परभणी 114.38 98.74
श्रीगंगानगर 113.49 98.24
मुंबई 111.35 97.28
भोपाल 108.65 93.90
जयपुर 108.48 93.72
दिल्ली 96.72 89.62
रांची 99.84 94.65
पटना 107.24 94.04
चेन्नई 102.63 94.24
बेंगलुरु 101.94 87.89
कोलकाता 106.03 92.76
अहमदाबाद 96.42 92. 17
चंडीगढ़ 96.20 84.26
आगरा 96.35 89.52
लखनऊ 96.57 89.76
ऐसे तय होती है तेल की कीमत
देश में कच्चे तेल के कॉन्ट्रैक्स से पंप पर बिकने वाले पेट्रोल का चक्र 22 दिन का होता है यानी महीने की एक तारीख को खरीदा गया कच्चा तेल पंप पर 22 तारीख को बिकने पहुंचता है (औसत अनुमान)। एक लीटर फुटकर तेल की कीमत में कच्चे तेल के प्रॉसेसिंग का खर्चा जुड़ता है उसके बाद जब वो रिफाइनरी से निकलता है तो उसका बेस प्राइस तय किया जाता है। उसके बाद वहां से पंप तक तेल को पहुंचाने का खर्च, केंद्र और राज्य के टैक्स के साथ-साथ डीलर का कमीशन भी जोड़ा जाता है। इस सब का दाम ग्राहक से वसूला जाता है।
Be First to Comment