मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल के मातृ-शिशु अस्पताल में डिलेवरी के लिए आने वाली प्रसूताओं को कितनी सुविधा मिल रही है, इसका नजारा शनिवार को देखने को मिला। बनारस बैंक चौक स्थित मुहल्ला से प्रसव के लिए आयी प्रसूता सुमन कुमारी को भर्ती होने के लिए सात घंटे तक इंतजार करना पड़ा। परिजनों ने जब इसकी शिकायत सीएस कार्यालय में की, तब उसे अस्पताल में भर्ती किया गया।
प्रसूता सुमन कुमारी के परिजनों ने कहा कि पेट में दर्द होने पर सुबह नौ बजे सदर अस्पताल स्थित एमसीएच पहुंचे. नर्स ने जांच करने के बाद डॉक्टर को दिखाने की बात कही, लेकिन डॉक्टर के मौजूद नहीं होने पर उसे इंतजार करने को कहा गया।
करीब दो घंटे तक इंतजार के बाद जब परिजन ने नर्स से कहा कि मरीज को भर्ती कर लें, बैठने में तकलीफ हो रही है. तो नर्स ने परिजन को कहा कि जब तक डॉक्टर भर्ती के लिए नहीं लिखेंगे, भर्ती नहीं किया जा सकता।
डॉक्टर के आने के इंतजार करें. करीब शाम चार बजे तक जब डॉक्टर नहीं आये, तो परिजन इसकी शिकायत करने सीएस कार्यालय पहुंचे. वहां से परिजन को उपाधीक्षक कार्यालय भेजा गया. इसके बाद उपाधीक्षक की पहल पर प्रसूता सुमन कुमारी को शाम 4.15 बजे एमसीएच में भर्ती किया गया।
Be First to Comment