दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शुक्रवार को कहा कि राजधानी दिल्ली में कोविड-19 महामारी से मौ’त का ऐसा कोई मामला नहीं जिसकी गिनती नहीं की गई हो। जैन का यह बयान ऐसे समय में आया है जब एक दिन पहले ही विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने भारत में इस वायरस के कारण 47 लाख लोगों की मौ’त होने का अनुमान व्यक्त किया था।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुजरात के केवडिया में आयोजित स्वास्थ्य चिंतन शिविर में हिस्सा लेने आए सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली सरकार की ओर से केंद्र को दिया गया कोविड से मौ’त का आंकड़ा प्रमाणिक और सही है।
उन्होंने कहा कि मैं पूरे देश या अन्य राज्यों के आंकड़ों के बारे में टिप्पणी नहीं कर सकता, लेकिन राजधानी में कोविड से मौत का ऐसा कोई आंकड़ा नहीं जिसकी गिनती नहीं हुई हो। उन्होंने कहा कि हमने ना तो एक मौत अधिक की गिनती की और एक मौत कम गिनी। दिल्ली देश की राजधानी है और क्या यह संभव है कि यहां किसी की कोविड के कारण मौत हुई हो और मृत्यु प्रमाणपत्र नहीं मिला हो? जैन ने कहा कि आंकड़ा एकत्र करने एवं मृत्यु की संख्या की गिनती में शत प्रतिशत पारदर्शिता रखी गई है।
Be First to Comment