मुजफ्फरपुर : सोनपुर रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों एवं ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करने वाले 203 यात्रियों से जुर्मा’ना वसूला गया। वहीं बिना मास्क सफर करने वालों पर भी हो सकती कार्रवाई। डीआरएम नीलमणि के निर्देश के अनुसार वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक प्रसन्न कात्यायन द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। सीनियर डीसीएम के अनुसार पकड़े जाने वाले यात्री बिना टिकट/उचित प्राधिकार के यात्रा में शामिल रहते हैं।
बिना टिकट या उचित प्राधिकार के ट्रेनों में चलने वाले यात्रियों के कारण एक ओर जहां टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी होती हैं वहीं रेल राजस्व की भी हा’नि होती है। उन्होंने बताया कि मंडल में बिना टिकट चेकिंग एवं बिना उचित प्राधिकार के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों की धर’पकड़ के लिए निरंतर टिकट जांच की जा रही है। साथ ही आगे भी यह जांच जारी रहेगी।
डीसीएम ने कहा कि यात्रा के दौरान कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करना आवश्यक है। यात्री बिना मास्क के यात्रा न करें। पकड़े जाने पर 500 रुपये जुर्माना का प्राविधान हैं। उन्होंने कहा कि बिना टिकट के अलावा अवैध वेंडरों पर भी सख्त कार्रवाई की जा रही है।
अवै’ध वेंडरों को पकड़ने के लिए टीटीयों को आदेश दिया गया है। इसके अलावा तेज आवाज में मोबाइल से गाना बजाने वालों के खिलाफ भी का’र्रवाई का आदेश दिया गया है ताकि दूसरे यात्रियों को इससे परे’शानी नहीं हो सके।
Be First to Comment