Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर : एक चिं’गारी से भ’ड़की आ’ग में 35 लाख के फर्निचर और मिठाई स्वा’हा

मुजफ्फरपुर : गर्मी के तेवर तल्ख होने के साथ ही मुजफ्फरपुर में आ’ग लगने की घट’नाएं बढ़ती जा रही हैं। शहर के मिठनपुरा थाना इलाके के 52 बीघा में लगभग 35 लाख के फर्नीचर और मिठाइयां जल’कर रा’ख हो गए।

Bihar latest News Fire broke in Muzaffarpur Four shops of Furniture and  sweets became ash Thirty five lakh loss - मुजफ्फरपुरः एक चिंगारी से भड़की आग  में 35 लाख के फर्निचर और

एक छोटी सी चिंगा’री से भ’ड़की हुई आ’ग ने चार दुकानों को स्वा’हा कर दिया। देर रात के अंधेरे में हुई अग’लगी की वजह से कुछ भी नहीं बचाया जा सका। अग्नि’शमन की टीम ने काफी मश’क्कत के बाद आप को फैलने से रोका।

फर्नीचर दुकानदार ने बताया शनिवार की भोर में स्थानीय लोगों से जानकारी मिली कि उनके दुकान में आ’ग लगी है। जब तक लोग संभाल पाते तब तक आ’ग तेजी से फैल गई। फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। लेकिन दमकल की गाड़ी पहुंचने से पहले तीन फर्नीचर और एक मिठाई दुकानों को आ’ग ने च’पेट में ले लिया। फर्नीचर और मिठाई दुकान में रखे गए रिफाइन, डालडा की वजह से आग तेज होती चली गई।

काफी मश’क्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आ’ग पर काबू पाया। दुकानदार ने बताया घ’टना के वक्त दुकान में दो लड़के सोए हुए थे। लेकिन वे दरवाजा तो’ड़कर निकल गए इसलिए उनकी जा’न बच गई। उन्होंने बताया कि दुकान के बगल में कुछ लोगों ने आ’ग ज’लाकर रखा था। संभवतः उसकी चिं’गारी से इतना बड़ा हाद’सा हुआ।

Share This Article
More from ACCIDENTMore posts in ACCIDENT »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *