मुजफ्फरपुर : दरभंगा फोरलेन पर अहियापुर थाने के मेडिकल ओवरब्रिज पर शुक्रवार सुबह छह बजे चालक के झपकी लेने के कारण बारात से लौट रही तेज र’फ्तार कार रेलिंग से ट’करा गई। इसके बाद पीछे से आ रहे ट्रक ने रेलिंग से टक’राई कार में ठो’कर मा’र दी। ट्रक ने कार को 50 मीटर तक घसी’टा। इससे कार के परख’च्चे उ’ड़ गए। कार में सवार कांटी के दामामेदरपुर के चार लोग गंभी’र रूप से घा’यल हो गए।
घट’ना के बाद अफरात’फरी मच गई। ट्रक लेकर चालक भाग निकला। कार सवार लोग अंदर ही फं’सकर करा’ह रहे थे। स्थानीय लोगों ने अहियापुर पुलिस को सूचना दी। एसआई नितेश कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। चारों युवकों को कार से निकाल कर हॉस्पिटल में भर्ती कराया। कार को क्रेन की मदद से खींचकर थाना ले जाया गया। घा’यलों का बयान दर्ज करने की कवायद में पुलिस जुटी है।
पुलिस पूछताछ में युवकों की पहचान कांटी इलाके के पंकज कुमार, गोलू, रोहित और आकाश के रूप में हुई है। ये सभी बोचहां के डढ़िया गांव में एक शादी समारोह में बारात गए थे। शुक्रवार सुबह बारात से घर लौट रहे थे।
इसी दौरान हा’दसा हुआ। पुलिस का कहना है अभी इनकी हालत गम्भीर बनी हुई है। पूरी तरह होश में आने पर बयान दर्ज किया जाएगा। पुलिस को आशंका है कि कार चालक को नींद आने के कारण हादसा हुआ होगा।
Be First to Comment