Press "Enter" to skip to content

बोचहां के स्कूल में लगी सैनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन

मुजफ्फरपुर : श्रीपारसनाथ राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोचहां में शुक्रवार को केयरफ्री हाइजीन की ओर से सैनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन  स्थापित हुआ। इस मशीन से छात्राएं बटन दबाकर नैपकिन प्राप्त करेंगी। उक्त मशीन में कंपनी की ओर से नैपकिन उपलब्ध करायी जाएगी।

School gets vending machines to dispense sanitary napkins- The New Indian  Express

पटना से आए कंपनी के प्रतिनिधि गौरव राय ने बताया कि पूरे राज्य के स्कूलों में यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। मुख्य अतिथि विद्यालय के संस्थापक सदस्य सह व्यापार मंडल अध्यक्ष  विजय किशोर सिन्हा उर्फ चुन्नू बाबू ने कंपनी को धन्यवाद देते हुए कहा कि बच्चियों के लिए कंपनी का यह प्रयास  सराहनीय है।

Sanitary napkin vending machines installed at schools | Jaipur News - Times  of India

उन्होंने कहा कि छात्राओं के लिए हर सुविधाएं बहाल कराना प्राथमिकता है। प्रधानाध्यापक रामकृष्ण यादव ने विद्यालय की तरफ से कंपनी को एक प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

मौके पर भाजपा राष्ट्रीय किसान मोर्चा के नेता नीरज नयन, ब्रह्मदेव भगत,  स्थानीय मुखिया बेबी पटेल, जय घनश्याम पटेल, नवल भगत, रंजीत कुमार साह, गोविन्द कुमार, विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिका आदि थे।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from FEMALEMore posts in FEMALE »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *