मुजफ्फरपुर : श्रीपारसनाथ राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोचहां में शुक्रवार को केयरफ्री हाइजीन की ओर से सैनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन स्थापित हुआ। इस मशीन से छात्राएं बटन दबाकर नैपकिन प्राप्त करेंगी। उक्त मशीन में कंपनी की ओर से नैपकिन उपलब्ध करायी जाएगी।
पटना से आए कंपनी के प्रतिनिधि गौरव राय ने बताया कि पूरे राज्य के स्कूलों में यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। मुख्य अतिथि विद्यालय के संस्थापक सदस्य सह व्यापार मंडल अध्यक्ष विजय किशोर सिन्हा उर्फ चुन्नू बाबू ने कंपनी को धन्यवाद देते हुए कहा कि बच्चियों के लिए कंपनी का यह प्रयास सराहनीय है।
उन्होंने कहा कि छात्राओं के लिए हर सुविधाएं बहाल कराना प्राथमिकता है। प्रधानाध्यापक रामकृष्ण यादव ने विद्यालय की तरफ से कंपनी को एक प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
मौके पर भाजपा राष्ट्रीय किसान मोर्चा के नेता नीरज नयन, ब्रह्मदेव भगत, स्थानीय मुखिया बेबी पटेल, जय घनश्याम पटेल, नवल भगत, रंजीत कुमार साह, गोविन्द कुमार, विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिका आदि थे।
Be First to Comment