कोरोना से जंग की तैयारी में प्रदेश के सभी सरकारी डॉक्टरों को अब वेंटीलेटर चलाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। आपात स्थिति में यह मरीजों के लिर्ए ंजदगी की उम्मीद बनेगा। पटना मेडिकल कॉलेज में होने वाले प्रशिक्षण को लेकर पटना के सभी सरकारी डॉक्टरों की सूची तैयार की जा रही है। सिविल सर्जन ने पटना जिले में तैनात एमडी मेडिसिन और एनिस्थीसिया के डॉक्टरों को प्रशिक्षण लेने का निर्देश दिया है। बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में पटना के सभी डॉक्टर वेंटीलेटर चलाने में पारंगत हो जाएंगे। इसके बाद कोरोना संक्रमितों के इलाज का काम आसान हो जाएगा।
वेंटीलेंटर नहीं है फिर भी प्रशिक्षण
पटना जिले के स्वास्थ्य केंद्रों में वेंटीलेटर की सुविधा नहीं है। जिला अस्पताल से लेकर पटना के अन्य सरकारी अस्पतालों में वेंटीलेंटर की सुविधा नहीं है। इसके बाद भी डॉक्टरों को प्रशिक्षण के लिए तैयार किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि डॉक्टरों को प्रशिक्षण दिलाने का आदेश स्वास्थ्य निदेशालय की तरफ से दिया गया है। पटना मेडिकल कॉलेज, नालंदा मेडिकल कॉलेज और आईजीआईएमएस के साथ एम्स में वेंटीलेटर की सुविधा है। इसके अलावा अन्य सरकारी अस्पतालों में न तो वेंटीलेटर है और ना ही डॉक्टरों को पूर्व में कोई प्रशिक्षण दिया गया था। अब कोरोना का संक्रमण के कारण डॉक्टरों को प्रशिक्षण दिलाने का काम शुरू कर दिया गया है।
निजी अस्पतालों का वेंटीलेटर लेगी सरकार
पटना में प्राइवेट अस्पतालों में लगभग 300 वेंटीलेटर हैं। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि निजी अस्पतालों को सरकार इस्तेमाल करेगी। इस कारण से ही प्रशिक्षण दिलाने का काम किया जा रहा है। प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों से ही प्राइवेट अस्पतालों से लिए गए वेंटीलेटर को ऑपरेट कराया जाएगा।
पटना मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों का प्रशिक्षण होना है। इसके लिए पटना जिले के सभी डॉक्टरों को एक-एक कर लगाया जाएगा। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद वह कोरोना के आपातकाल में मरीजों की जांच बचाने के लिए तैयार होंगे।
source: Hindustan
Be First to Comment