मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में 108 लोग ट्रेसलेस बताए जा रहे हैं. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के लोगों की तलाश के लिए लगातार माथापच्ची कर रही है. दिन में कई बार मोबाइल फोन करने के बाद भी सभी 108 लोग मोबाइल कॉल को नहीं पिक कर रहे हैं. जिन लोगों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है, इन सभी लोगों को कोरोना से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग स्क्रीनिंग का जांच करना चाह रहा है. लेकिन, सभी लोग मोबाइल फोन ही नहीं उठा रहे हैं. सभी लोगों के नाम, पते और मोबाइल नंबर के साथ एक सूची मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन को सौंपी गई है.
निजामुद्दीन इलाके से मिले हैं टावर लोकेशन
नई दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में तबलीगी जमात के मरकज से जुड़े मामले सामने आने के बाद मुजफ्फरपुर से जुड़े 248 ऐसे लोगों की सूची मिली थी. जिसमें से 140 लोगों ने मोबाइल फोन जिला प्रशासन का उठा लिया, इसमें से 87 लोग अब भी नई दिल्ली में ही लॉकडाउन में रह रहे हैं, जबकि 53 लोग मुजफ्फरपुर पहुंचे हैं. सभी 53 लोगों की जांच पड़ताल कर ली गई है. जिसमें किसी प्रकार कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए हैं. लेकिन, इसमें से 108 लोग अब भी गायब हैं, जिन का पता लगाने में प्रशासन जुटा हुआ है. तबलीगी मरकज से जुड़े मामले सामने आने के बाद मोबाइल टावर डैंपिंग के आधार पर इन लोगों की सूची जिला प्रशासन को सौंपी गई है.
पुलिस की ली जा रही मदद
स्वास्थ विभाग की बार-बार पहल करने के बाद भी ट्रेसलेस हुए 108 लोगों का पता नहीं चल सका है. पीएचसी स्तर पर लगातार इन लोगों को मोबाइल फोन के जरिए संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन किसी ने भी उत्तर देना उचित नहीं समझा है. ऐसे में जिला प्रशासन ने प्रखंड स्तरीय अधिकारियों के अलावा पंचायत से लेकर पुलिस की मदद देने का भी फैसला लिया है. डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कहा है कि एसएसपी के साथ बैठक कर इस मामले में आगे का निर्णय लिया जाएगा.
तबलीगी मरकज से जुड़े लोगों की रिपोर्ट आई नेगेटिव
मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन को शुरू में तबलीगी मरकज से जुड़े दो लोगों का पता चला था. लेकिन, जांच पड़ताल में दोनों लोगों के स्वास्थ्य कारणों की वजह से मरकज में भाग नहीं लेने की जानकारी मिली. बाद में, 16 ऐसे लोगों की सूची मिली, जो 11 मार्च से पहले नई दिल्ली के तबलीगी मरकज से किसी न किसी तरह संपर्क में आए थे. सभी लोगों की स्क्रीनिंग के बाद जांच भी कराई गई. रिपोर्ट आने तक सभी को क्वारेंटाइन भी किया गया था. जांच में सभी लोगों की टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है, इसके बाद जिला प्रशासन ने फिलहाल राहत की सांस ली है. वहीं, 108 लोगों के गायब रहने की वजह से जिला प्रशासन अब भी परेशान है.
डीएम ने की अपील
मुजफ्फरपुर के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने 14 दिन पहले तक यात्रा करने वाले लोगों से अपील की है कि वह सामने आए और किसी प्रकार के लक्षण होने पर चिकित्सक से संपर्क कर अपना स्कैनिंग करें. यदि आवश्यक होगा तो ऐसे लोगों की सैंपल जांच भी कराई जाएगी. डीएम ने कहा कि फिलहाल जिले के लिए राहत की बात है कि अब तक की 178 जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है और एक भी केस पॉजिटिव नहीं पाया गया है .लेकिन जो 108 लोग निजामुद्दीन इलाके में गए थे उन लोगों की जांच पड़ताल आवश्यक है और ऐसे लोगों को भी जल्द ही सामने आकर अपना जांच करा लेना चाहिए .
source: News18
Be First to Comment