Press "Enter" to skip to content

जमुई : खेत में काम कर रही महिला पर ब’मबारी, आरो’पी गिर’फ्तार

जमुई जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र के रजनबांध बहियार में एक दबं’ग व्यक्ति द्वारा एक महिला को जा’न मा’रने की मंशा से ब’म फें’क कर जा’नलेवा हम’ला किया गया। घ’टना में महिला की जान बाल-बाल बच गयी। वहीं, ब’म की आवाज सुन कर आसपास के लोग दौड़े और आरो’पित को पकड़ लिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आरो’पित को गिर’फ्तार कर लिया है।

jamui dabang hurled two bombs at the woman working in the field the  villagers ran and caught arrested ksl | Jamui: खेत में काम कर रही महिला पर  दबंग ने फेंके दो

घट’ना के संबंध में बताया जाता है कि महिला के खेत में आरो’पित द्वारा बछड़ा बां’ध दिया गया। जब महिला ने खेत में रखी फसल बर्बा’द करने की बात कह कर बछड़े को खेत में खूं’टे में बांध’ने का विरो’ध जताया, तो आरो’पित ने थोड़े ही देर में कहीं से ब’म लेकर बहियार में आ ध’मका और ताब’ड़तोड़ दो ब’म बहियार में फेंके। अचानक हुई इस बम’बारी की घ’टना में रजनबांध निवासी महिला किसी तरह जान बचाकर बहियार से भागी और जान बचाने के लिए जोर-जोर से चि’ल्लाने लगी। बम की आवाज सुनने के बाद महिला की ची’ख-पुका’र सुन कर आसपास के ग्रामीण दौड़ पड़े। साथ ही घ’टना को अंजाम देकर फ’रार हो रहे आरो’पित संजय यादव को खदे’ड़ कर पकड़ लिया। घट’नास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत बम’बारी की सूचना गिद्धौर थानाध्यक्ष को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष दल-बल के साथ घट’नास्थल रजनबांध पहुंचे और आरो’पी संजय यादव को गि’रफ्तार कर लिया। घ’टना के बाद गिर’फ्तार आरो’पित से अभी पूछ’ताछ जारी है। गिद्धौर थाना क्षेत्र में अचानक हुई इस बम’बारी की घट’ना को लेकर थानाध्यक्ष ने कहा है कि पी’ड़ित महिला द्वारा मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया जा रहा है। महिला द्वारा दिये गये आवेदन पर छानबीन कर प्राथमिकी दर्ज करते हुए गि’रफ्तार आरो’पित को न्यायि’क हिरास’त में भेज दिया जाएगा। 

Share This Article
More from JAMUIMore posts in JAMUI »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *