मुजफ्फरपुर : सूबे में श्रद्धा व आस्था के साथ चार दिवसीय चैती छठ शुरू हो गया है। छठ के दूसरे दिन बुधवार को खरना के दिन व्रती पूरे दिन व्रत रखकर भगवान सूर्य की पूजा की।
इसके बाद शाम को पूजा के लिए गुड़ की खीर के साथ रोटी बनाई गई। इस प्रसाद को मिट्टी के बनाए गए नए चूल्हे पर आम की लकड़ी को जलाकर मिट्टी और पीतल के बर्तन में तैयार किया गया।
इसके बाद केले के पत्ते पर प्रसाद को रखकर भगवान सूर्य को तुलसी पत्र के साथ भोग लगाया गया। वहीं इसके साथ व्रतियों ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर पूरे परिवार की मनोकामना पूर्ण करने के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया।खरना के दिन व्रती रात को पूजा के बाद गुड़ की खीर खाकर पूरे 36 घंटे का निर्जला व्रत रखेंगी। जो चौथे दिन सूर्योदय के समय सूर्य को अर्घ्य देने के साथ समाप्त होगा।
चैती छठ का सायंकालीन अर्ध्य गुरुवार को हैं। इसको लेकर व्रतियों के घर-परिवार में उत्सवी माहौल है। घाट सजाए जा चुके हैं। घरों में दउरा-सूप को धोने, ठेकुआ व अन्य प्रसाद तैयार करने में व्रती व परिजन जुटे हैं। छठ गीतों से माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया है।
Be First to Comment