बिहार : एक गांव में एक युवती से गांव के ही दो युवकों ने सामूहिक दु’ष्कर्म किया। शिका’यत करने पर जा’न से मा’रने की ध’मकी दी। इस बाबत पी’ड़िता ने घरवालों के साथ थाना पहुंच कर केस दर्ज कराया। पुलिस ने नामजद एक आरो’पित को गिर’फ्तार कर लिया।बताया जाता हैं कि मनेर के एक गांव की रहने वाली एक युवती रात को घर के पास ही बागीचे में शौच करने के लिए गई थी। इस बीच पहले से ही बागीचे में बाइक लगाकर गांव के ही दो दबं’ग युवक मौजूद थे। इस दौरान युवती को जब’रन पक’ड़कर दोनों युवको ने जब’रन दु’ष्कर्म किया।
किसी तरह भागकर युवती घर पहुंची और अपनी आपबी’ती परिजनों को सुनाई। जिसके बाद पी’ड़िता ने परिजनों के साथ थाना पहुंचकर गांव के ही दो युवकों को नामजद करते हुए केस दर्ज कराया है।
पी’ड़िता की शि’कायत पर पुलिस ने मामले की छा’नबीन करते हुए मणि राय को गिर’फ्तार कर जे’ल भेज दिया। वहीं घ’टना में शामिल एक युवक अभी फ’रार है। स्थानीय पुलिस पूरे मामले की गह’नता से जां’च कर रही है।

युवती के साथ युवकों ने किया दु’ष्क’र्म, एक आरो’पित गिर’फ्तार
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from PATNAMore posts in PATNA »
Be First to Comment