बिहार : बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र में रविवार को अलग-अलग गांवों में संदि’ग्ध अवस्था में आठ लोगों की मौ’त हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, सभी लोगों में एक जैसे लक्षण दिखाई दिए।
सभी में पेट दर्द, उल्टी होना एवं आंखों की रोशनी चले जाने की शिका’यत कर रहे थे। कुछ लोगों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया जबकि कुछ को भागलपुर रेफर किया गया जहां उनकी मौ’त हो गई।
खबरों के मुताबिक, इसमें अमरपुर बाजार के रघुनंदन पोद्दार (60), कामदेवपुर के राजा तिवारी (19), ओड़ैय गांव के संजय शर्मा (26), डुमरामा के सुमित आशीष, पवई के राजू मंडल (50), डुमरिया के राहुल कुमार (22) एवं आशीष कुमार (25) तथा गोड्डा जिला के विजय साह बल्लिकित्ता गांव अपने समधी के घर आए थे, शामिल हैं। इनमें से कुछ की मौ’त अमरपुर रेफरल अस्पताल में तो कुछ की मौ’त भागलपुर मायागंज में हुई।
वहीं क्षेत्र के करीब आधे दर्जन लोगों का इलाज भागलपुर के विभिन्न प्राइवेट क्लीनिक में चल रहा है। जिसमें डुमरिया के तीन युवक एवं विशंभरचक तथा बल्लिकित्ता के लोग शामिल हैं।
फिलहाल पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं। लेकिन एक मरीज के परिजन का कहना है कि उनके ससुर ने 18 मार्च को शरा’ब पी थी। दो दिनों से खाना नहीं खा रहे हैं और उल्टी कर रहे हैं। इसलिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
Be First to Comment