पूर्णिया : म’हिला दिवस के दिन दहेज प्र’ताड़ना की शि’कार विवाहिता रो’ते-बि’लखते थाने पहुंच गई। उसने पूरे मा’मले के बारे में बताते हुए पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गु’हार लगाई है। यह मामला सहुरिया सुभाय मिलिक पंचायत के वार्ड 16 स्थित ईटहरी गांव की है। अपने पिता के साथ थाना पहुंची पी’ड़िता ने पुलिस को घ’टना की जानकारी दी।
मधेपुरा जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हनुमाननगर गांव से पहुंचे पी’ड़ित पिता ने घटना की जा’नकारी देते हुए बताया कि पिछले साल मार्च महीने में हिन्दू रीति-रिवाज से सहुरिया सुभाय मिलिक पंचायत के वार्ड 16 स्थित ईटहरी गांव के मुकलेश शर्मा के साथ उनकी बेटी का विवाह हुआ था। उपहार के साथ अपनी विवाहिता पुत्री को उनके ससुराल भेजा गया। दिए गए उपहार से ससुराल के लोग खुश नहीं थे। बार बार उ’लाहना देते रहे। स्वयं पी’डि़ता ने जानकारी दी कि ससुराल पक्ष के लोग उनके पिता से सोने की एक चेन तथा नकद 50 हजार रुपए मांगकर लाने के लिए उनपर दबाव बनाते रहे। इसका वि’रोध करने पर शा’रीरिक रूप से प्र’ताड़ित किया जाने लगा। बार बार अपने पिता के घर चले जाने के लिए उनपर तरह तरह के उ’लाहना दिए जाते रहे। पुलिस ने मामले की जांच बाद दो’षियों के वि’रुद्ध का’र्रवाई का भरोसा दिया है।
Be First to Comment