Press "Enter" to skip to content

ओमिक्रोन के कारण दिल्ली में और बढ़ी पाबंदियां, येलो अलर्ट की घोषणा

दिल्ली में राज्य सरकार ने येलो अलर्ट जारी कर दिया हैं।दिल्ली में आए दिन ओमिक्रोन वैरिएंट से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही हैं। जिस कारण पिछले साल की तरह इस साल भी राज्य सरकार ने गाइडलाइन की सूची जाहीर कर दी हैं।येलो अलर्ट जारी होने के बाद दिल्ली में स्कूल-कालेज बंद, निजी संस्थान में 50  फीसद उपस्थिति के साथ होगा काम - Viral News | Breaking News | Latest News |  Viral Videoदिल्ली में नाइट कर्फ़्यू 10 बजे रात से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा, साथ ही मेट्रो में 50 फीसदी लोगों के बैठने की ही अनुमति होगी। खड़े होकर ट्रैवलिंग की भी परमिशन नहीं होगी। इसके साथ ही, स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर एवं सभी शिक्षण केन्द्रों को बंद करने का फैसला लिया गया हैं।

 

Delhi Night Curfew : If Yellow Alert Is Imposed, Shops Will Open In  Odd-Even, Know What Will Open, What Will Be Closed - दिल्‍ली में जारी हो  सकता है येलो अलर्ट, ऑड-ईवनशादियों और अंतिम संस्कार जैसे कार्यक्रमों में भी 20 से ज्यादा लोगों को शामिल होने की अनुमति नहीं होगी। सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक कार्यक्रमों पर लगेगी रोक। गैर-जरूरी सामान की दुकानें ऑड ईवन के नियम से सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक ही खुलेंगी। ऐसी ही तमाम बंदिशें दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने लागू कार दी हैं जो इस प्रकार हैं- delhi lockdown news: दिल्ली में मिनी लॉकडाउन... जिम, सिनेमा हॉल,  स्कूल-कॉलेज सब बंद, देखिए क्या खुलेगा क्या रहेगा बंद,delhi dilli me mini  lockdown cinema gym band kya khulega kya ...निर्माण कार्य चालू रहेंगे और इंडस्ट्री खुली रहेगी। रेस्तरां, दिल्ली मेट्रो और बार में 50 फीसदी लोगों को ही अनुमति होगी। बैंक्वेट हॉल, ऑडिटोरियम बंद रहेंगे। सलून और ब्यूटी पार्लर खुले रहेंगे। स्पा, जिम, योग केंद्र और एंटरेटनमेंट पार्क बंद होंगे। दूसरे राज्यों में जाने वाली बसों में सिर्फ 50 फीसदी यात्री ही सफर करेंगे।ऑटो, ई-रिक्शा, टैक्सी और साइकिल रिक्शा में दो सवारियों को ही बैठने की अनुमति। स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, स्टेडियम स्विमिंग पूल बंद रहेंगे। हालांकि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं का आयोजन जारी रहेगा। पब्लिक पार्क खुले रहेंगे। निजी दफ्तरों में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक ही काम करने की अनुमति मिलेगी।

Share This Article
More from COVID-19More posts in COVID-19 »
More from DELHIMore posts in DELHI »
More from DelhiMore posts in Delhi »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *