मामला अरुणाचल प्रदेश में कार्यरत सेना की 21 बीटालियन के नायक दयानन्द पांडेय के साथ हुए साइबर फ्रॉड का हैं। जिस फ्रॉड में उनके दो बैंक खातों से कई बार में नौ लाख रूपए उड़ा लिए गए।
इसको लेकर सकरा के विशुनपुर बखरी निवासी नायक ने विश्वविद्यालय थाने में तीन मोबाइल नंबर के धारक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।उनके द्वारा पुलिस को बताया गया हैं कि एप डाउनलोड कराकर वारदात को अंजाम दिया गया हैं। साथ ही उक्त राशि को उनके खातों से निकालकर दूसरे खातों में क्रेडिट कर दिया गया और तुरंत रुपयों की निकासी कर ली गई हैं।
खबरों के मुताबिक, विवि थानेदार श्रीकांत सिन्हा ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। इस संबंध में पूरा ब्योरा मांगा गया है।थाने को दिये आवेदन में नायक दयानंद ने बताया कि वे अरुणाचल प्रदेश में पोस्टेड हैं। उनका एलएस कॉलेज परिसर स्थित एसबीआई की विश्वविद्यालय शाखा में दो बैंक खाता है। उनका एप लॉक हो गया था। इसके बाद वे एक वेबसाइट से कस्टमर केयर का नंबर लेकर कॉल की। इसके बाद उनसे एक एप डाउनलोड कराया गया। । इसके बाद उनके खाता का बैलेंस चेक कराया गया। जिससे पता चला की उनके दो बैंक खातों से नौ लाख का साइबर फ्रॉड हुआ हैं।
Be First to Comment