Press "Enter" to skip to content

CYBER CRIME: सेना में नायक के दो बैंक खाते से उराए नौ लाख

मामला अरुणाचल प्रदेश में कार्यरत सेना की 21 बीटालियन के नायक दयानन्द पांडेय के साथ हुए साइबर फ्रॉड का हैं। जिस फ्रॉड में उनके दो बैंक खातों से कई बार में नौ लाख रूपए उड़ा लिए गए।

Cyber fraud: इन नए तरीकों से रहें बच के! आपका अकाउंट हो जाएगा खाली | Your  account may be empty, alert about these new methods of Cyber fraud - Hindi  Oneindiaइसको लेकर सकरा के विशुनपुर बखरी निवासी नायक ने विश्वविद्यालय थाने में तीन मोबाइल नंबर के धारक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।उनके द्वारा पुलिस को बताया गया हैं  कि एप डाउनलोड कराकर वारदात को अंजाम दिया गया हैं।  साथ ही उक्त राशि को उनके खातों से निकालकर दूसरे खातों में क्रेडिट कर दिया गया और तुरंत रुपयों की  निकासी कर ली गई हैं।

खबरों के मुताबिक, विवि थानेदार श्रीकांत सिन्हा ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। इस संबंध में पूरा ब्योरा मांगा गया है।थाने को दिये आवेदन में नायक दयानंद ने बताया कि वे अरुणाचल प्रदेश में पोस्टेड हैं। उनका एलएस कॉलेज परिसर स्थित एसबीआई की विश्वविद्यालय शाखा में दो बैंक खाता है। उनका एप लॉक हो गया था। इसके बाद वे एक वेबसाइट से कस्टमर केयर का नंबर लेकर कॉल की। इसके बाद उनसे एक एप डाउनलोड कराया गया। । इसके बाद उनके खाता का बैलेंस चेक कराया गया। जिससे पता चला की उनके दो बैंक खातों से नौ लाख का साइबर फ्रॉड हुआ हैं।

Share This Article
More from BANKMore posts in BANK »
More from CRIMEMore posts in CRIME »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *