घटना बेतिया (पश्चिम चंपारण) के मुफ़स्सिल थाना क्षेत्र के सुभाष नगर की हैं। जहां बुधवार की रात चोरो ने वहाँ की निवासी नीलम देवी के घर का ताला तोड़ लाखों के जेवरात की चोरी की हैं। घटना की सूचना पर मुफ़स्सिल थाना क्षेत्र की पुलिस मामले की जांच कर रही हैं, साथ ही, सीसीटीवी की सहायता से चोरो की पहचान की कोशिश की जा रही हैं।
जानकारी के अनुसार, विधवा नीलम देवी घर मे अपने पुत्र और पुत्री के साथ रहती हैं। नीलम देवी की तबीयत खराब होने की वजह से वे अपने पुत्र के साथ बेतिया के बाहर इलाज़ करवाने सोमवार की दोपहर को घर में ताला लगाकर चली गई थी। पुत्री को बेतिया के ही एक मोहल्ले में जहां उनका मायका हैं वहीं भेज दी थी। बुधवार की सुबह जब पड़ोसियों ने घर के दरवाजे पर लगा ताला टूटा देखा तो इसकी खबर नीलम देवी की पुत्री को दी।
सूचना मिलने पर जब नीलम देवी की पुत्री स्वजनों के साथ घर पर आई तो देखा की चोरो ने घर का मुख्य ताला तोड़ दिया हैं। आलमीरा व ट्रंक को तोड़कर आभूषण,नकदी सहित कई समान गायब कर दिए है,और पूरे घर का समान बुरी तरह बिखरा हुआ था।
इसके बाद घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई और पुलिस मौके पर पहुँच वहाँ की तहक़ीक़ात शुरू कर दी। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे से चोरो की पहचान की कोशिश की,लेकिन रात मे अंधेरा अधिक होने से इसमे कुछ खास सफलता हासिल नहीं हुई। करीब 8 लाख रुपये के आभूषण चोरी होने का अनुमान लगाया जा रहा हैं। लेकिन नीलम देवी व उनके पुत्र अभी घर नहीं पहुँचें हैं लेकिन घटना की जानकारी उन तक पहुंचा दी गई है। श्वान दस्ता की मदद से मामले की जांच की जा रही हैं।
Be First to Comment