पटना : नीतीश सरकार चाहे लाख कोशिश कर ले, बिहार में शराबबंदी पूरी तरह से लागू नहीं हो पा रही। विपक्ष इसको लेकर सरकार पर लगातार हमलावर है। शराबबंदी पर मुख्यमंत्री की मैराथन बैठक के बाद भी नतीजा कुछ नहीं निकल पा रहा।
मुख्यमंत्री की बैठक के दो दिन बाद ही पटना की सड़कों पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने एक व्यक्ति को रंगेहाथ शराब पीकर जाते हुए पकड़ा। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी शेयर किया। इसके साथ ही उन्होंने सूबे में शराबबंदी को पूरी तरह से फेल बताया।
पत्रकारों से बात करते हुए तेज प्रताप ने बताया मैं अपनी गोशाला गया था। वहीं पर मेरा अगरबत्ती का शोरूम भी है। वहां उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति सड़क पर शराब के नशे में आ रहा है। उसका छोटा सा बच्चा उसे पकड़े हुए था और आदमी बार-बार गिर रहा था। इस पर उन्होंने उससे बात की। उन्होंने बच्चे से भी इसके बारे में पूछा। बच्चे ने बताया कि पिता शादी के बाद से ही शराब पी रहे हैं। वह सरकारी स्कूल में पांचवीं में पढ़ता है।
पिता शराब पीकर उसकी मां से लड़ाई करते हैं। तब मैंने बच्चे से कहा कि कोई भी अगली बार से तुम्हें शराब पीकर धमकाएगा तो हमको आकर बताना। बच्चे ने बताया कि पिता जी जब शराब के नशे में होते हैं तो थप्पड़ मारकर भगा देते हैं। शराब पीकर नाचते हैं। घर में हंगामा भी करते हैं।
इस घटना के बाद तेज प्रताप यादव ने शुक्रवार की देर शाम मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि नीतीश कुमार के सुशासन की सरकार में इस तरह का गंदा खेल हो रहा है। हमने इस खेल को पकड़ने का काम किया है। शराब पीकर लोग सड़क पर लोट-पोट कर रहे हैं। नीतीश कुमार को इस पर जवाब देना चाहिए। जब पूर्ण तरीके से शराबबंदी है तो शराब कैसे बिक रही है? इसको पकड़ना चाहिए था, लेकिन पुलिस क्यों नहीं पकड़ती है?’
उन्होंने कहा कि डीजीपी भी बिहार में शराब को पूरी तरह से बंद नहीं करवा पा रहे हैं। कितने लोगों का घर शराब से बर्बाद हुआ है और कितने लोग मर रहे हैं। सरकार शराबबंदी का ढोंग करना बंद करे।
तेज प्रताप ने कहा कि शराब पीकर आदमी हंगामा कर रहा है और बच्चा पिता को उठा कर ले जा रहा है। खुलेआम शराब बिक रही है। खुलेआम लोग पी रहे हैं। महागठबंधन में पलटी किसने मारी थी। कहा था कि मिट्टी में मिल जाएंगे, पर भाजपा के साथ नहीं जाएंगे? या तो मुख्यमंत्री कठोर कार्रवाई करें या इस्तीफा दें।
उन्होंने कहा कि 29 तारीख को विधान मंडल का सत्र शुरू होगा। इस सवाल को विधानसभा में उठाएंगे। शिक्षा, स्वास्थ्य सब को सरकार ने बर्बाद कर दिया है। मेरी आंख के सामने शराब मिल रही है। पत्रकार की हत्या हो रही है। यह सवाल भी सदन में उठाएंगे।
Be First to Comment