मुजफ्फपुर : शहर में आये दिन लगने वाले जाम से शहरवासी ही नहीं जिलेवासी समेत अन्य जिलों से आने वाले लोग भी परेशान हैं। मुजफ्फरपुर शहर आने से पहले ही लोग यह सोच लेते हैं कि शहर में जान से सामना होगा। इस कारण समय देख कर ही लोग मुजफ्फरपुर शहर में आने की हिम्मत जुटा पाते हैं।
शहर में हर दिन लगने वाले जाम की समस्या गुरुवार को कुछ अधिक ही विकराल हो गयी। शहर के बैरिया से लेकर चांदनी चौक होते हुए स्टेशन तक की सड़क की हालत तो ऐसी थी कि यहां से पैदल गुजरने वाले लोग भी पूरे दिन परेशान रहे।
कलमबाग चौक और छाताबाजार की हालत भी कुछ ऐसी ही थी। यहां से वाहनों का गुजरना काफी मुश्किल हो रहा था। आगे चलने पर अघोरिया बाजार में तो दो-दो घंटों तक लोगों को सड़क पार करने के लिए इंतजार करना पड़ा।
शहर की मोतीझील, सरैयागंज टावर, अखाड़ाघाट रोड, गरीब स्थान, गोला रोड, दीवान रोड समेत अन्य सड़कों की हालत भी कुछ ऐसी ही रही। इस कारण लोगों को शहर में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
हालांकि, इनमें से अधिकतर स्थानों पर पूरे दिन ट्रैफिक पुलिस के जवान तैनात दिखे, लेकिन लोगों को जाम से निजात दिलाने में असमर्थ दिखे।
Be First to Comment