पटना : बिहार में उर्दू और बांग्ला के टीईटी अभ्यर्थी अपनी बहाली के लिए आंदोलन पर उतर चुके हैं। रविवार को बांग्ला में टीईटी अभ्यर्थियों ने राजधानी के गांधी मैदान में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने जल्द से जल्द रिजल्ट प्रकाशित करने की मांग की।
संगठन के अध्यक्ष हसन रजा ने बताया कि पिछले सात साल से हमलोग अपने रिजल्ट की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट से भी ओपिनियन मंगा लिया गया है। इसके बाद भी सरकार हमारा रिजल्ट प्रकाशित नहीं कर रही है।
इस दौरान अभ्यर्थियों ने 29 नवम्बर तक हर हाल में उनका रिजल्ट जारी करने की मांग की। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो वे शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव करेंगे।
Be First to Comment