पटना : कोरोना संक्रमण के कारण इस बार रावण वध का कार्यक्रम गांधी मैदान में नहीं होकर कालिदास रंगालय में किया गया। इस बार रावण वध कार्यक्रम को लेकर दर्शक की एंट्री भी बैन कर दी गयी थी।
यहां पर दरावण कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतले बनाये गये थे। रावण का पुतला 15 फीट का, कुंभकरण का 14 फीट और मेघनाथ का पुतला 13 फीट का बनाया गया था।
इस मौके पर राज्य सरकार के मंत्री विजय चौधरी पहुंचे और कार्यक्रम में भाग लिया। कुंभकर्ण, मेघनाथ और रावण को तीर मारने के साथ ही तीनों का दहन किया गया।
इस दौरान पूरा इलाका बम और पटाखों से गूंजने लगा। रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ के दहन के बाद कोरोना का पुतला भी जलाया गया। यह संदेश दिया गया कि दोबारा कोरोना नहीं आए।
Be First to Comment