मुजफ्फरपुर : शहर के लंगट सिंह कॉलेज में मंगलवार को सत्र 2017-20 के छात्र छात्राओं का विदाई समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान पत्रकारिता के छात्र -छात्राओं ने अपने सीनियर 2017 -20 के अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं को नम आंखों से विदाई दी।
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से की गई। मंच संचालन छात्रा भावना मिश्रा ने किया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए जिसमें कई छात्र -छात्राओं ने नृत्य भी किया।
इधर, विदाई समारोह के मौके पर सीनियर छात्र छात्राओं ने अपने 3 साल के अनुभव को जूनियर छात्र छात्राओं के बीच साझा किया और उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। एलएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ ओपी राय ने छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य को लेकर उन्हें शुभकामनाएं दीं।
बीएमसी विभाग के विभागाध्यक्ष राजेश्वर कुमार ने बताया कि बीएमसी विभाग की यह परंपरा रही है कि अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं को रिजल्ट आने के बाद उन्हें विदाई दी जाती है। इसी के तहत इस समारोह का आयोजन किया गया है।
इस मौके पर बीएमसी विभाग के विभागाध्यक्ष राजेश्वर कुमार, शिक्षक ललित किशोर ,शिक्षक वीरेंद्र कुमार समेत कई शिक्षक और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
Be First to Comment