पटना : डिप्टी सीएम रेणु देवी जातिगत जनगणना को लेकर बड़ा बयान दे दिया है। इससे राजनीति हलकों में फिर से हलचल शुरू हो चुकी है। वे शनिवार को भाजपा कार्यालय में आयोजित जनता दरबार में शामिल होने के बाद पत्रकारों से बात कर रही थीं।
डिप्टी सीएम ने कहा कि सामाजिक समरसता की बात करने वाले लोग जातिगत जनगणना के लिए क्यों उतावले हो रहे हैं। इससे क्या होगा। उन्होंने कहा कि जातियगत जनगणना की मांग करने वाले सिर्फ वोट की राजनीति करते हैं।
उन्होंने कहा कि आज के समय में बात होनी चाहिए तो विकास की। सबका साथ और सबका विकास। जातिगत जनगणना से तो सूबे में आपसी मतभेद पैदा होगा। यह समाज के लिए ठीक नहीं है।
Be First to Comment