पटना : बिहार की प्राइमरी शिक्षा, स्वच्छता और स्वास्थ्य के क्षेत्र में अगले कुछ सालों में रोटरी क्लब आर्यन काम करेगा। यह कहना है रोटरी क्लब, पटना के सदस्यों का।
क्लब के सदस्यों ने कहा कि रोटरी क्लब बिहार के स्कूलों में मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति करेगा। कार्यक्रम का आयोजन रोटरी क्लब के स्थापना दिवस पर किया गया था।
समारोह में सदस्यों ने इस बात का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि बिहार के विकास के लिए रोटरी हमेशा से काम करता रहा है। चाहे बाढ़ के समय की बात हो या कोरोना के समय की बात हो। रोटरी क्लब आर्यन ने विकट स्थिति में बिहार के लोगों की सहायता की है और आगे भी करेंगे।
Be First to Comment