पटना : इरा वीमेन वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा आध्या एवं अनुध्या खादी यह ब्रांड बिहार के लोगों को सिल्क और खादी के प्रति आकर्षित तो करेगा। इसके आने से मधुबनी के कशीदाकारी के कारीगरों को भी बढ़ावा मिलेगा।
समाजसेविका समता भारती ने इरा वेलफेयर सोसाइटी को इसके लिए अपनी शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने कहा कि आध्या एवं अनुध्या खादी आने वाले समय में गांधीजी के सिद्धांतों पर चलते हुए बिहार के लोगों को खादी से जोड़कर रोजगार को बढ़ावा देगी।
उन्होंने कहा कि समय के साथ अपनी पहचान खो रहे सिल्क और खादी उद्योग को आध्या एवं अनुध्या खादी के आगमन से बिहार में एक नई दिशा मिलेगी।
Be First to Comment