मुजफ्फरपुर। नंदन लाल भगवान कृष्ण की छठी शनिवार को मनायी गयी। जिले में गांव से लेकर शहर तक जन्माष्ठमी पर्व 30 अगस्त को संपन्न होने के बाद आज छठी का आयोजन किया गया। हर जगह भक्तिमय वातारण बना रहा।
इस दौरान घरों, मठ एवं मंदिरों में भगवान कृष्ण की जन्मोत्सव पर उनकी प्रतिमा की पूजा अर्चना की गयी थी। छठी के मौके पर कई मंदिरों में कीर्त्तन का भी कार्यक्रम हुआ।
सरैयागंज स्थित श्री बिहारीजी मंदिर में शाम के वक्त विभिन्न पकवान को बनाया गया था। राधे कृष्ण मंदिर के साथ ही रामजानकी मंदिर, शिव मंदिर, बाबा गरीबनाथ मंदिर आदि मंदिरों में भगवान लड्डू गोपाल का पूजा अर्चना के बाद शाम में छठी मनाया गया।
शहर के सरैयागंज स्थित श्री बिहारीजी मंदिर, सत्यनारायण मंदिर, रामजानकी मंदिर, राधे कृष्ण मंदिर, सुतापट्टी में श्याम मंदिर, हनुमान मंदिर, रामजानकी मंदिर, हरिसभा चौक स्थित राधे कृष्ण मंदिर,पुरानी बाजार स्थित राधे कृष्ण मंदिर, तिलक मैदान स्थित रामजानकी मंदिर,धर्मशाला चौक स्थित संतोषी माता मंदिर, माड़ीपुर राधे कृष्ण मंदिर,बाबा गरीबनाथ मंदिर,बैरिया दुर्गा मंदिर आदि जगहों पर नंद लाल भगवान कृष्ण का छठी मनाया।
सरैयागंज स्थित श्री बिहारीजी मंदिर में शाम चार बजे के समय छठी मनाया गया। मंदिर के पुजारी इंदू भूषण पांडेय ने बताया कि 30 अगस्त को भगवान क्ष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया था। आज छठी मनाने के बाद शाम में कीर्त्तन आयोजन किया जायेगा। छठी कार्यक्रम आर्य वस्त्रालय एवं फैमिली किराना के परिवार के सहयोग से आयोजन किया गया। जिसमें पूरी, हलुआ, सब्जी, चटनी एवं पकोड़ी का पकवान तैयार किया गया।
मंदिर प्रांगण में भी हलवाई रखकर पकवान तैयार किया गया। आर्य वस्त्रालय के प्रेम प्रकाश मोदी एवं फैमिली किराना के किशन कुमार अग्रवाल ने बताया कि छठी में बने पकवान लगभग 250 भक्तों ने प्रसाद के रूप में ग्रहण किया। कई भक्तों ने मंदिर प्रांगण में ही पकान का स्वाद लिए तो कई भक्तों ने पार्सल के रूप मेंले गये।
Be First to Comment