Press "Enter" to skip to content

Coronavirus : कोरोना को लेकर उत्तर बिहार अलर्ट, मुजफ्फरपुर में विदेश से आए 42 लोगों पर नजर

कोरोना वायरस ने सबकी चिंता बढ़ा दी है। उत्तर बिहार के अस्पतालों में सक्रियता बरती जा रही है। विदेश से आए लोगों पर नजर रखी जा रही है। हालांकि, अभी तक किसी में लक्षण नहीं मिले हैं।

बगहा में मचा ह’ड़कंप

बगहा की एक युवती की इटली से भारत पहुंचने की सूचना पर हड़कंप मच गया। चिकित्सकों की टीम युवती के घर पहुंची। पता चला कि वह दिल्ली से सीधे अपनी ससुराल रायपुर चली गई। युवती के पिता ने बताया कि दो मार्च को वह दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंची। जांच के बाद रायपुर जाने की इजाजत दी गई।

बेतिया में विदेश से लौटे छह लोगों पर नजर

लौरिया थाना क्षेत्र के गनौली गांव में श्रीलंका से लौटे चंद्रिका राम को जांच के बाद घर जाने का इजाजत मिली। लेकिन, 14 दिनों तक बाहर नहीं निकलने का सुझाव दिया गया। मझौलिया थाना क्षेत्र के बथना निवासी मोहम्मद अरकान, भोगाड़ी निवासी नौशाद गद्दी कतर से लौटे। इसकी जानकारी डीएम और एसपी को भेजी गई। वहीं, अहवर शेख पंचायत के दुबई से लौटे नौशाद आलम के घर स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची। तीनों स्वास्थ्य विभाग की टीम नजर रखेगी। चनपटिया में फ्रांस एवं नीदरलैंड से लौटे दो लोगों की जांच की गई। इन्हें सर्विलांस पर रखा गया था। हालांकि, जांच में सामान्य मिले।

सिकटा बॉर्डर पर विदेशियों की आवाजाही पर रोक

इंडो नेपाल के सिकटा बॉर्डर पर शनिवार रात 12 बजे के बाद से विदेशियों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। हालांकि, भारत और नेपाल के सीमावर्ती गांवों में बसे लोगों की आवाजाही पर रोक नहीं रहेगी।

चार को छोड़ अन्य सीमाएं होंगी सील

इंडो-नेपाल की चार प्रमुख सीमाओं को छोड़कर अन्य छोटे और ग्रामीण रास्तों पर अस्थाई चौकियों से आने जाने पर नेपाल से जुड़ी सीमाओं से आने जाने पर रोक 15 मार्च से लगेगी। इसको लेकर नेपाल सरकार ने अल’र्ट जारी किया है।

सीतामढ़ी में 375 रेलयात्रियों ने कैंसिल कराया टिकट

कोरोना के डर से सीतामढ़ी स्टेशन पर शनिवार तक करीब पौने चार सौ यात्रियों ने अपना टिकट रद कराया। दिल्ली, मुंबई व लुधियाना के लिए महीनों पूर्व आरक्षित टिकट लेने वाले यात्रियों ने अचानक यात्रा स्थगित कर दी। वाणिज्य अधीक्षक हरिकिशोर राम ने कहा कि रेलवे को साढ़े तीन लाख की क्षति हुई है।

डीएमसीएच में एक संदिग्ध भर्ती

दरभंगा जिले के बहादुरपुर प्रखंड की एक पंचायत के मुखिया ने डीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में शनिवार को 80 वर्षीय संदिग्ध मरीज को भर्ती कराया। अधीक्षक डॉ. प्रसाद ने बताया कि भर्ती मरीज में कोरोना के लक्षण नहीं दिख रहा है। बहरहाल उसे डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। उसका ब्लड सैंपल पटना भेजा जा रहा

मुजफ्फरपुर में विदेश से आए 42 लोगों पर नजर

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, जिले में चीन, जापान, कोरिया, इटली, स्पेन, जर्मनी, फ्रांस, हांगकांग, सिंगापुर, थाइलैंड, मलेशिया, जापान, कोरिया, वियतनाम, इंडोनेशिया व नेपाल से लोग आए हैं। सिविल सर्जन डॉ.एसपी सिंह ने बताया कि जिले में अबतक 19 संदिग्धों की प्रारंभिक जांच में कोरोना की पुष्टि नहीं हुई है। दिल्ली से वापस आए युवक की जांच के लिए नमूना संग्रह किया गया है। इसको जांच के लिए आरएमआरआइ पटना भेजा गया है।

 

वीटीआर में पर्यटकों की आवाजाही पर रोक

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व ( वीटीआर) में भी कोरोना वायरस की दहशत है। सरकार ने यहां आगामी 31 मार्च तक पर्यटकों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। इसके लिए नोटिस भी जारी किया गया है। इसमें एहतियातन वीटीआर के सभी पर्यटन स्थलों को 31 मार्च तक बंद करने की जानकारी दी गई है। इस समयावधि तक जंगल सफारी, नौका विहार, झूला पुल एवं होटल का उपयोग वर्जित रहेगा। जिन पर्यटकों ने होटलों की अग्रिम बुङ्क्षकग कराई थी, उन्हें रुपये वापस किए जा रहे हैं। जंगल सफारी का विशेष पैकेज भी रद कर दिया गया है। वन प्रशासन ने सभी वनकर्मियों को मास्क लगाने की सलाह दी है। इस बाबत वाल्मीकि नगर रेंजर महेश प्रसाद ने बताया कि एहतियातन वीटीआर को 31 मार्च तक बंद किया गया है।

Source: Jagran

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from BREAKING NEWSMore posts in BREAKING NEWS »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from NationalMore posts in National »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *